Raju Srivastava की स्थिति नाजुक, वेंटिलेटर सपोर्ट पर है कॉमेडियन
Raju Srivastava की स्थिति नाजुक, वेंटिलेटर सपोर्ट पर है कॉमेडियन
अपनी कॉमेडी से लोगों के चेहरे पर हंसी लाने वाले राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) इस वक्त खुद मौत और जिंदगी के बीच जंग लड़ रहे जहां अभी उनकी स्थिति में कोई सुधार नहीं है बल्कि उनकी तबीयत और बिगड़ चुकी है. इस वक्त कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) दिल्ली के एम्स में वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं जहां इस खबर ने उनके फैंस को बेहद ही निराश कर दिया है. जहां उनके फैंस उनकी सलामती के लिए दुआ मांग रहे हैं. जहां अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि आखिर किन कारणों से उनकी यह स्थिति हो गई है.
अचानक कार्डियक अरेस्ट का हुए शिकार
कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) की अचानक इतनी तबीयत बिगड़ गई कि उन्हें एम्स में भर्ती करना पड़ा. दरअसल आपको बता दें कि राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) की एंजियोग्राफी की गई जिसमें एक बड़े हिस्से में 100 फीसदी ब्लॉक मिला है जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है. हालत जब गंभीर नहीं थे तब उन्हें इमरजेंसी मेडिसिन डिपार्टमेंट में डॉक्टर की निगरानी में रखा गया था लेकिन उनकी स्थिति गंभीर होते देखते हुए उन्हें अभी वेंटिलेटर सपोर्ट में रखा गया है.
जिम में हुआ यह हादसा
जानकारी के मुताबिक यह बताया जा रहा है कि कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) पार्टी के कुछ बड़े नेताओं से मिलने दिल्ली में थे जहां सुबह जिम करने के लिए गए और जिम करते वक्त ही उनके सीने में अचानक दर्द उठने के कारण वह नीचे गिर गए. इसके बाद तुरंत जिम ट्रेनर ने फौरन अस्पताल में उन्हें पहुंचाया जहां स्थिति गंभीर होते हुए उन्हें तुरंत एडमिट किया गया जहां अब फैंस उनकी सलामती के लिए दुआ कर रहे है और सोशल मीडिया पर उन्हे लेकर तरह- तरह के पोस्ट किए जा रहे हैं. आपको बता दें कि राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) एक ऐसी शख्सियत जो लाखों लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम कर चुके हैं.
चिंता में है Raju Srivastava के परिजन
राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) को लेकर परिवार वालों ने यह खुलासा किया है कि वह पहले से ही दिल के मरीज है और उनकी पहले भी एनजीओप्लास्टी हो चुकी है. ऐसे में हार्टअटैक को लेकर परिजन भी चिंतित है. राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) ने टेलीविजन शो में कॉमेडियन के रूप में काम किया है जहां इस वक्त वह उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष भी हैं. पिछले 3 दिनों से वह दिल्ली में थे जहां राजू श्रीवास्तव के हार्ट अटैक आने की खबर सुनकर उनके फैंस काफी हैरान है और अब लोग उनके स्वस्थ होने की कामना कर रहे है.