Raju Srivastava ने दुनिया को कहा अलविदा, जिंदगी और मौत के बीच लड़ रहे थे जंग

Raju Srivastava

Raju Srivastava ने दुनिया को कहा अलविदा, जिंदगी और मौत के बीच लड़ रहे थे जंग

कॉमेडी की दुनिया में एक नया मुकाम हासिल करने वाले राजू श्रीवास्तव ने (Raju Srivastava) ने आज पूरी दुनिया को 58 वर्ष की उम्र में अलविदा कह दिया है. राजू श्रीवास्तव बीते 41 दिनों से अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे थे जहां बीते कई दिनों से उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी और उन्होंने सबको अलविदा कह दिया. दिल्ली के एम्स में उन्होंने आखिरी सांस ली जहां राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) के इस तरह चले जाने से उनके फैंस काफी मायूस है.

Raju Srivastava कई फिल्मों में काम किया

साल 1988 से राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) ने हास्य की दुनिया में कदम रखा जिसके बाद लगातार वह नए मुकाम छुते गए. राजू श्रीवास्तव ने सलमान खान की फिल्म मैंने प्यार किया में ट्रक क्लीनर का रोल किया था. इसके बाद दर्जनभर से भी ज्यादा फिल्मों में नजर आए जिसमें उन्होंने बप्पी लहरी एवं नितिन मुकेश जैसे कलाकारों के साथ भी काम किया है लेकिन उनके करियर में उन्हें सफलता तब मिली जब ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज में वह पहुंचे. इसके बाद के बाद पूरी दुनिया में वह पहचाने जाने लगे और बिग बॉस सीजन 3 में पहुंचने के बाद उनकी लोकप्रियता में चार चांद लग गया.

डॉक्टर ने पहले ही कर दी घोषणा

राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) को लेकर परिवार वालों ने यह खुलासा किया था कि वह पहले से ही दिल के मरीज थे और उनकी पहले भी एनजीओप्लास्टी हो चुकी थी. ऐसे में हार्टअटैक को लेकर परिजन भी चिंतित थे. राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) ने टेलीविजन शो में कॉमेडियन के रूप में काम किया है जहां इस वक्त वह उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष भी थे. पिछले काफी समय से वह दिल्ली में थे जहां कुछ समय पहले ही यह खबर आई थी कि डॉक्टर ने उन्हें ब्रेन डेड घोषित कर दिया था क्योंकि उनका हार्ट और उनका दिमाग सही से काम नहीं कर पा रहा था.

राजनीति में भी आजमा चुके हैं किस्मत

साल 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी में राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) को कानपुर से मैदान में उतारा था लेकिन 11 मार्च 2014 को राजू श्रीवास्तव ने यह कहते हुए टिकट वापस कर दिया कि उन्हें पार्टी की स्थानीय इकाइयों से पर्याप्त समर्थन नहीं मिल रहा है जिसके बाद वह भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए.

यह भी पढ़ें- Raju Srivastava की स्थिति नाजुक, वेंटिलेटर सपोर्ट पर है कॉमेडियन