मुंबई में ऑटो चलाने वाले Raju Srivastava ऐसे बने कॉमेडियन, मुश्किल से मिली रोजी-रोटी

Raju Srivastava

मुंबई में ऑटो चलाने वाले Raju Srivastava ऐसे बने कॉमेडियन, मुश्किल से मिली रोजी-रोटी

देश के प्रसिद्ध कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) जिन्होंने 58 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. उन्होंने अपने पीछे कई ऐसी यादों को छोड़ा है जिसे लोग हमेशा के लिए याद करेंगे और उनका नाम हमेशा के लिए अमर हो चुका है.

राजू श्रीवास्तव का नाम लेते ही हर किसी के दिमाग में उनकी कॉमेडी के तमाम वीडियो और जोक चलने लगते हैं जिससे उन्होंने करोड़ों लोगों के चेहरे पर हंसी लाने का काम किया था. कल दिल्ली में राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) का अंतिम संस्कार किया जाएगा जहां उनके निधन पर प्रधानमंत्री से लेकर देश के तमाम दिग्गज हस्ती शोक जता रहे हैं.

Raju Srivastava मुंबई में चलते थे ऑटो

राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) जिन्हें पूरी दुनिया आज एक बड़ी हस्ती के तौर पर जानती है उन्हें यहां तक पहुंचने में काफी संघर्ष से गुजरना पड़ा था. जब वह मुंबई पहुंचे थे तो उनकी कमाई का कोई जरिया नहीं बन पा रहा था. घर से पैसे मंगाने पड़ते थे फिर भी खर्च पूरा नहीं होता था.

कठिन हालात से निपटने के लिए राजू श्रीवास्तव ने मुंबई में ऑटो चलाना शुरु किया और धीरे-धीरे उनकी मेहनत का नतीजा यह निकला कि वह अपने मुकाम तक पहुंच गए और आज वह करोड़ों के मालिक होने के साथ-साथ कई महंगी गाड़ियों के शौकीन भी माने जाते थे. राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) की कुल नेटवर्थ करीब 20 करोड़ है. इसके अलावा उनके पास कानपुर के साथ ही आर्थिक राजधानी में भी खुद का घर है.

अमिताभ बच्चन की वजह से मिली रोजी-रोटी

ये बात शायद ही किसी को पता होगी कि राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) अमिताभ बच्चन के बहुत बड़े फैन माने जाते थे. जब राजू श्रीवास्तव मुंबई में अपना करियर बनाने आए थे तब उन्हें अमिताभ बच्चन की मिमिक्री के अलावा कुछ नहीं आता था क्योंकि बचपन से ही उन्होंने केवल अमिताभ बच्चन की फिल्म देखी थी जिस कारण उन्हें सारे डायलॉग याद रहते थे जहां अमिताभ बच्चन की वजह से ही राजू श्रीवास्तव को काम मिला क्योंकि उस दौर में अमिताभ बच्चन की मिमिक्री करके दिखाने वाला कोई आर्टिस्ट नहीं था. पहली बार राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) को अमिताभ बच्चन की वजह से रोजी रोटी मिली.

कई फिल्मों में किया था काम

राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) की लोकप्रियता ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज और बिग बॉस सीजन 3 में पहुंचने के बाद और भी ज्यादा बढ़ गई जिसके बाद उन्हें कई शो में भी देखा गया. इसके अलावा वह नच बलिए के सीजन 6 में अपनी पत्नी के साथ भी दिखे थे. आपको बता दें कि राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) को बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए देखा गया है जिसमें मैंने प्यार किया, तेजाब, बाजीगर जैसी कई बॉलीवुड फिल्में शामिल है.

यह भी पढ़ें- Raju Srivastava ने दुनिया को कहा अलविदा, जिंदगी और मौत के बीच लड़ रहे थे जंग