यह बड़ा सवाल- क्या Dinesh Karthik खिलाड़ियों को केवल पानी पिलानें के लिए हैं?

Dinesh Karthik

क्या Dinesh Karthik भारतीय खिलाड़ियों को केवल पानी पिलानें के लिए हैं? यह बड़ा सवाल

भारत और श्रीलंका के बीच हुए मुकाबले में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को एक बार फिर से नजरअंदाज किया गया जहां रोहित शर्मा द्वारा यह फैसला एक बार फिर उन्हीं पर भारी पड़ता नजर आया. वही इस मैच के हारने के बाद सोशल मीडिया पर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दिए जाने पर लोगों का गुस्सा जमकर फूटता नजर आया. इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज हरभजन सिंह ने भी इस बात को लेकर सवाल खड़े किए हैं जहां उनका मानना है कि ऐसी परिस्थिति में प्लेइंग इलेवन में दिनेश कार्तिक को शामिल करना काफी जरूरी था.

हरभजन सिंह ने उठाए सवाल

Harbajan Singh

श्रीलंका के हाथों हारने के बाद हरभजन सिंह ने टीम इंडिया की रणनीति पर सवाल खड़ा करते हुए ट्वीट किया और लिखा कि 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले उमरान मलिक कहां है? क्यो दीपक चहर टीम में नहीं है? मुझे बताइए क्या यह खिलाड़ी टीम में जगह डिसर्व नहीं करते हैं. क्यों दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को लगातार खेलने का मौका नहीं मिल रहा है दीपक चहर को टीम में स्टैंडबाई खिलाड़ी के तौर पर क्यों शामिल किया गया. यह सारे सवाल हरभजन सिंह ने खड़े किए जो केवल इस दिग्गज खिलाड़ी के नहीं बल्कि कई लोगों के सवाल है.

यह भी पढ़ें- देर आए दुरुस्त आए, Team India को आखिर आ ही गई मोहम्मद शमी की याद

टीम इंडिया के पास है आखिरी मौका

team india 5

देखा जाए तो इस वक्त शानदार गेंदबाजी करने वाले आवेश खान के चोटिल होने के बाद दीपक चाहर को टीम में जगह मिली है लेकिन अब काफी देर हो चुकी है. टीम इंडिया को अपना आखिरी मुकाबला अफगानिस्तान के साथ खेलना है. इसके अलावा फाइनल तक पहुंचने के लिए टीम इंडिया को बाकी टीमों के बचे हुए मैच पर भी निर्भर रहना होगा जहां आज के होने वाले मुकाबले में अगर पाकिस्तान हार जाता है तो फिर टीम इंडिया के लिए कुछ उम्मीदें बढ़ सकती है.

यह भी पढ़ें- भारत के पास Asia Cup के फाइनल में खेलने का है एक आखरी मौका, करना होगा ये काम

पानी पिलाते नजर आए Dinesh Karthik

dinesh karthik

दरअसल 17वां ओवर खत्म होने के बाद जब हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत क्रीज पर बने हुए थे, उस वक्त ऋषभ पंत को दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) पानी पिलाते नजर आए. सबसे खास बात यह है कि ऋषभ पंत ने बस हल्का सा हेलमेट उठाया और दिनेश कार्तिक उन्हें मुंह में पानी पिलाते नजर आए . दरअसल देखा जाए तो पिछले दोनों मुकाबले से दिनेश कार्तिक को केवल दर्शक दीर्घा की तरह बैठाया जा रहा है और खासकर ऐसी परिस्थिति में इस खिलाड़ी को बाहर बिठाया गया जब टीम इंडिया को सबसे ज्यादा इनकी जरूरत थी.

यह भी पढ़ें- बिश्नोई को बाहर रखना Rohit Sharma को पड़ा महंगा, भारत एशिया कप से हो सकता है बाहर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *