Asia Cup: अगर अफगानिस्तान जीती तो टीम इंडिया की चांदी, आज के मुकाबले पर होगी नजर
Asia Cup: अगर अफगानिस्तान जीती तो टीम इंडिया की चांदी, आज के मुकाबले पर होगी नजर
इस वक्त एशिया कप (Asia Cup) 2022 से टीम इंडिया लगभग बाहर होती नज़र आ रही हैं जहां अगर अब टीम इंडिया की किस्मत ने उनका साथ दिया तो नतीजा कुछ और हो सकता है. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि इस वक्त टीम इंडिया को खुद से ज्यादा अन्य टीमों की जीत- हार पर भरोसा रखना होगा तभी जाकर यह समीकरण उनके काम आएगा. आपको बता दें कि आज पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच होने वाला मुकाबला टीम इंडिया के लिए अहम है जिसमें अफगानिस्तान जीत जाता है तो फिर भारत के लिए एशिया कप (Asia Cup) में बने रहना आसान होगा.
आज अफगानिस्तान की जीत पर होगी नजर
आपको बता दें कि 11 सितंबर को एशिया कप (Asia Cup) का फाइनल मुकाबला होना है जिसमें पहुंचने के लिए सभी टीमें एड़ी चोटी का जोर लगा रही है. देखा जाए तो आज भारत के लिए अफगानिस्तान का जीतना कई मायने में अहम है. अगर वही आज पाकिस्तान की जीत हुई तो फिर भारत और अफगानिस्तान दोनों ही एशिया कप (Asia Cup) से बाहर हो जाएगी. यही वजह है कि आज अफगानिस्तान की जीत खुद अफगानिस्तान और भारत के लिए वरदान साबित हो सकती है.
यह भी पढ़ें- यह बड़ा सवाल- क्या Dinesh Karthik खिलाड़ियों को केवल पानी पिलानें के लिए हैं?
आप होगा करो या मरो का मुकाबला
अगर एशिया कप (Asia Cup) के मुकाबले की बात की जाए तो अफगानिस्तान ने बेहद ही शानदार प्रदर्शन के साथ शुरुआत की जिसने श्रीलंका और बांग्लादेश को हराते हुए सुपर 4 के लिए क्वालीफाई किया लेकिन सुपर 4 के पहले ही मुकाबले में श्रीलंका के हाथों अफगानिस्तान को हार का सामना करना पड़ा जिसके चलते आज पाकिस्तान के साथ होने वाला मुकाबला अफगानिस्तान के लिए करो या मरो जैसा है. यही वजह है कि इस मुकाबले में अफगानिस्तान को जीत के अलावा कुछ और मंजूर नहीं होगा.
यह भी पढ़ें- देर आए दुरुस्त आए, Team India को आखिर आ ही गई मोहम्मद शमी की याद
इन समीकरण पर देना होगा ध्यान
एशिया कप (Asia Cup) में टीम इंडिया की मुश्किलें यहीं पर खत्म नहीं होती है बल्कि अफगानिस्तान से अगर पाकिस्तान की टीम हार भी जाती है तो टीम इंडिया को फिर एक और मैच का इंतजार करना होगा. यह मैच होगा पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच. अगर श्रीलंका इस मैच को जीत जाती है तो वह लगातार तीन जीत के साथ फाइनल में पहुंच जाएगी जिसके बाद अफगानिस्तान, पाकिस्तान और भारत की एक-एक जीत होगी फिर फाइनल में पहुंचने वाली टीम का निर्णय नेट रन रेट के आधार पर किया जाएगा. ऐसे में एशिया कप (Asia Cup) में टीम इंडिया को अपना नेट रन रेट बेहतर करने की पूरी कोशिश करनी होगी.
यह भी पढ़ें- भारत के पास Asia Cup के फाइनल में खेलने का है एक आखरी मौका, करना होगा ये काम