Asia Cup से पहले पाकिस्तान को लगा जोरदार झटका, बाहर हो सकते हैं शाहीन अफरीदी
Asia Cup से पहले पाकिस्तान को लगा जोरदार झटका, बाहर हो सकते हैं शाहीन अफरीदी
एक तरफ एशिया कप (Asia Cup) को लेकर हर तरफ चर्चा हो रही है वहीं दूसरी ओर एशिया कप की शुरुआत से पहले पाकिस्तान को एक जोरदार झटका लगता नजर आ रहा है जहां इस वक्त पाकिस्तान के स्टार बॉलर शाहीन शाह अफरीदी का एशिया कप में खेल पाना लगभग मुश्किल माना जा रहा है क्योंकि वह इस वक्त चोट की वजह से जूझ रहे हैं और उनके खेलने को लेकर बहुत बड़ा सस्पेंस बना हुआ है. आपको बता दें कि एशिया कप (Asia Cup) में सबसे पहले पाकिस्तान को भारत के साथ भिड़ना है जहां इस स्टार खिलाड़ी के बाहर होने से पाकिस्तान को जोरदार झटका लग सकता है.
चोट की वजह से बाहर हो सकते हैं खिलाड़ी
27 अगस्त से एशिया कप (Asia Cup) की शुरुआत होनी है और 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान के बीच पहला मुकाबला होना है जिसके लिए टीम इंडिया पूरी तरह से तैयार है लेकिन पाकिस्तान को इस महा मुकाबले को लेकर एक बड़ा झटका लगता नजर आ रहा है. देखा जाए तो पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी का भारत के खिलाफ खेल पाना लगभग मुश्किल है. कुछ वक्त पहले ही उन्हें चोट लगी थी जिस वजह से उनके खेलने को लेकर अभी सस्पेंस है. इसी वजह से वह श्रीलंका के खिलाफ हुए दूसरे टेस्ट मैच में भी नहीं खेल पाए थे.
Asia Cup में टीम इंडिया को मिलेगा फायदा
देखा जाए तो एशिया कप (Asia Cup) के लिए टीम इंडिया ने 15 सदस्य खिलाड़ियों का ऐलान कर दिया है जहां पाकिस्तान के इस स्टार खिलाड़ी के चोटिल होने की वजह से कहीं ना कहीं टीम इंडिया को इसका फायदा मिल सकता है. आपको बता दें कि पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने इस पर कहा है कि हम यह लंबे प्लान के तहत सोच रहे हैं क्योंकि आगे एशिया कप (Asia Cup) और टी20 वर्ल्ड कप भी है और हम उसकी तैयारियों में जुटे हैं. आपको बता दें कि शाहीन अफरीदी इस वक्त दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में शुमार हो चुके हैं. यही वजह है कि उन पर हर किसी की नजर टिकी हुई है.
भारत के लिए बन सकते हैं बड़ा खतरा
शाहीन अफरीदी ने भारत के ऊपर अपना कहर तब बसाया था जब साल 2021 में भारत-पाकिस्तान के बीच टी-20 वर्ल्ड कप मुकाबला हुआ था. उसमें शाहीन अफरीदी के एक स्पेल ने टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर को धराशाई कर दिया था और उन्होंने केएल राहुल, विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे बड़े खिलाड़ियों का विकेट लेकर टीम इंडिया को पूरी तरह से कमजोर कर दिया था. हालांकि अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं है. अगर उनकी चोट गहरी होती है तो यकीनन वह एशिया कप (Asia Cup) से बाहर हो जाएंगे. 27 अगस्त से इस टूर्नामेंट की शुरुआत हो रही है जहां 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान के बीच महा मुकाबला देखने को मिलेगा.
यह भी पढ़ें- Mohammed Shami की पत्नी ने पीएम मोदी से की अजीबोगरीब अपील, कहा- इंडिया नाम को बदल दो