स्टेडियम के बाहर नाराज फैंस ने लगाया Sanju Samson का पुतला, खिलाड़ी के नाम का लगाए नारे
स्टेडियम के बाहर फैंस ने लगाया Sanju Samson का पुतला
आज भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाना है जिसमें संजू सैमसन (Sanju Samson) को जगह नहीं दी गई है जिसे लेकर फैंस पहले भी अपना गुस्सा जाहिर कर चुके हैं जहां एक बार फिर यह देखा जा रहा है कि आज का मैच जिस स्टेडियम में खेला जाना है, उस स्टेडियम के बाहर संजू सैमसन (Sanju Samson) के फैंस ने उनका का बड़ा सा कटआउट लगाया है जो इस बात को साफ जाहिर कर रहा है कि उनके फैन काफी नाराज है जो लगातार अलग-अलग तरह से अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.
नाराज है फैंस
आज का मुकाबला तिरुअनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है जिसके बाहर पहले से ही संजू सैमसन (Sanju Samson) का पुतला बड़ा सा लगाया गया है और लगातार उनके नाम की नारेबाजी की जा रही है. इससे पहले जब टीम इंडिया तिरुअनंतपुरम पहुंची तो एयरपोर्ट पर टीम इंडिया के खिलाड़ियों के सामने संजू- संजू के नारे लगाए गए और उनके फैंस जमकर अपना गुस्सा जाहिर करते दिखे. देखा जाए तो बीते कई मैचों में शानदार प्रदर्शन करने के बाद भी संजू सैमसन (Sanju Samson) को लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है.
यह भी पढ़े- IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी-20 से बाहर भारत के ये तीन खिलाड़ी
Huge flex of Sanju Samson in front of the Greenfield stadium. pic.twitter.com/yQy1UvTzU0
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 28, 2022
ना एशिया कप ना वर्ल्ड कप में मिला मौका
एशिया कप में भी टीम इंडिया के स्क्वाड से संजू सैमसन (Sanju Samson) को पूरी तरह बाहर रखा गया था. इसके बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलने थी जिसमें भी उन्हें पूरी तरह नजरअंदाज किया गया जहां अब दक्षिण अफ्रीका के साथ होने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज में जब संजू सैमसन (Sanju Samson) का नाम नहीं आया तब उनके फैंस को यह बर्दाश्त नहीं हुआ और लोगों ने बीसीसीआई और टीम मैनेजमेंट की ट्रोल करना शुरू कर दिया है.
दरअसल अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप खेला जाना है जिसके लिए संजू सैमसन को कोई भाव नहीं दिया गया है. इससे पहले न्यूजीलैंड ए के खिलाफ इंडिया ए की कमान संभाली संभालते हुए संजू सैमसन ने बढ़िया प्रदर्शन किया और इस वनडे सीरीज को बतौर कप्तान 3-0 से अपने नाम किया.
यह भी पढ़े- हमारे पास नहीं है Hardik Pandya जैसा फिनिशर, पाकिस्तान ने सुनाया अपना दर्द
शानदार है प्रदर्शन
टीम इंडिया के लिए खेलते हुए संजू सैमसन (Sanju Samson) ने अभी तक कुल 7 वनडे और 16 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. डोमेस्टिक क्रिकेट में भी उनका रिकॉर्ड बेहद ही शानदार रहा है. 16 टी-20 इंटरनेशनल मैच में उन्होंने 296 रन बनाए हैं जहां संजू सैमसन को कई मौके पर टी-20 मैचों से बाहर रखा गया है.
यह भी पढ़े- यूं ही नहीं Dinesh Karthik पहनते हैं सभी खिलाड़ियों से अलग हेलमेट, ये है वजह