Arshdeep Singh ने की शानदार वापसी, दक्षिण अफ्रीका को 100 रन भी बनाना हुआ मुश्किल
Arshdeep Singh ने की शानदार वापसी, दक्षिण अफ्रीका को 100 रन भी बनाना हुआ मुश्किल
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आज से शुरू हुआ तीन मैचों का टी20 सीरीज, जिसमें कप्तान रोहित ने अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को प्लेइंग 11 में जगह दी है. अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में भारतीय गेंदबाजों ने अपनी खतरनाक गेंदबाजी से पांच ओवर में ही पांच अफ्रीकी खिलाड़ियों को पवेलियन भेज दिया.
Arshdeep Singh सिंह का कॉमबैक
साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत ने टॉस जीत कर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. जीत का सपना लेकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे साउथ अफ्रीका के बल्लोबजों का सपना भारतीय गेंदबाजों ने चूर-चूर कर दिया. ओपनिंग के लिए आए डी कॉक को अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने पहले ओवर में ही आउट कर दिया. डी कॉक ने 4 गेंदों में 1 रन बनाकर पवेलियन चले गए, जिसके बाद से विक्केट गिरने का जो सिलसिला चला वो रुका नहीं और पॉवर प्ले के अन्दर हीं पांच ओवर में पांच विक्केट गिरा. अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने तीन ओवर में तीन विक्केट हासिल किया वही दीपक चाहर ने भी तीन ओवर में दो विक्केट चटकाए.
5 wickets summed up in 11 seconds. Watch it here 👇👇
Don’t miss the LIVE coverage of the #INDvSA match on @StarSportsIndia pic.twitter.com/jYeogZoqfD— BCCI (@BCCI) September 28, 2022
साउथ अफ्रीका के लिए 100 रन भी बनाना मुश्किल
साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों ने जिस तरह से बल्लेबाजी की है, लगता है की पुरे टीम को मिलाकर भी सटक बनाना होगा मुश्किल. हम ऐसा इस लिए कह रहे हैं, क्योंकि अफ्रीकी टीम ने 6 विक्केट गंवा कर 10 ओवर में मात्र 48 बने हैं और उनके धुरंधर बल्लेबाज आउट हो चुके हैं.
यह भी पढ़ें- स्टेडियम के बाहर नाराज फैंस ने लगाया Sanju Samson का पुतला, खिलाड़ी के नाम का लगाए नारे