Arshdeep Singh ने कप्तान रोहित और कोच राहुल को किया नजरंदाज, इसे दिया अपने प्रदर्शनं का श्रेय

Arshdeep Singh

Arshdeep Singh ने कप्तान रोहित और कोच राहुल को किया नजरंदाज, इसे दिया अपने प्रदर्शनं का श्रेय

भारत आज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे तीन टी20 मैचों का पहला मुकाबला 8 विकेट से जीत लिया है. अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) इस मुकाबले के ‘मैन ऑफ द मैच’ रहे. तिरुवनन्तपुरम मे खेला गया यह टी20 सीरीज का पहला मुकाबला एकतरफा रहा. इस मैच को भारत ने बहुत आसानी से अपने नाम कर लिया और सीरीज में 1-0 से अपनी बढ़त बना ली है.

भारतीय खिलाड़ियों के सामने नहीं टिक पाए अफ्रीकी

भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने आए दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी भारतीय गेंदबाजों के सामने घुटने टेक दिए, और 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर मात्र 106 रन बना पाए. इस छोटे स्कोर का सामना करने उतारी भारतीय टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर मात्र 16.4 ओवर में 110 रन बनाकर दक्षिण अफ्रीका को 8 विकेट से हरा दिया. इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा और रन मशीन विराट कोहली नहीं चल पाए. लेकिन केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने एक अच्छी साझेदारी के साथ अपना अपना अर्धशतक पूरा करते हुए भारत को जीत दिला दिए.

मैच के हीरो रहे Arshdeep Singh

अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) के सामने दक्षिण अफ्रीका के सूरमाओं की एक ना चली और उनकी गेंदबाजी की आंधी में पवेलियन के तरफ बह गए. दरअसल अर्शदीप ने मैच के दुसरे और अपने पहले ओवर में हीं दक्षिण अफ्रीका के उपरी क्रम के तीन बल्लेबाजों को आउट कर पवेलियन भेज दिया. जिसके चलते शुरुआत में हीं दक्षिण अफ्रीका पर दबाव बन गया. हालांकि विकेट लेने की शुरुआत दीपक चहर ने की. उन्होंने पहले हीं ओवर में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान को आउट कर दिया था. इस मैच में अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने 4 ओवर में 3 विकेट लिए तो वहीं दीपक चाहर ने भी 4 ओवर में 2 विकेट मिले.

मुरली कार्तिक और Arshdeep Singh का कन्वर्सेशन

साउथ अफ्रीका को हराने के बाद मैच प्रेजेंटेशन में अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने कहा की, ‘एक्चुअली पहले मैंने मन में काफी सोचा हुआ था कैसे स्पीच देनी है मैंने मैन ऑफ द मैच मिलेगा तो इस टाइम थोड़ा एक्साइटेड हो गया हूं. जैसे पहले ओवर में डीसी भाई ने सेट किया टोन तो पता लगा कि काफी हेल्प मिल रहा है विकेट से तभी बस यही था कि अपने प्लान्स काफी सिंपल रखो और अच्छे एरिया में बोल डालो उसका रिजल्ट अच्छा होगा.

यह भी पढ़ें- IND vs SA: भारत की शानदार जीत पर गदगद हुए रोहित शर्मा, इस खिलाड़ी को दिया क्रेडिट

अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने आगे कहा की, ‘डेविड मिलर वाले में सबसे ज्यादा मजा आया, क्योंकि उसको (महाराज) एस्पेक्टेड था कि मैं ऑफ स्विंग डालूंगा लेकिन मैंने इन स्विंग ट्राई किया और बहुत अच्छा गिरा और विकेट मिला. तब सोच यही थे स्टार्टिंग में की पहले उसकी विकेट लेने जाऊं लेकिन उसने काफी अच्छी बैटिंग की और भी थोड़ा डिफरेंस प्लान भी हो सकता था उसके आगे लेकिन फाइनली मैच जीत गए काफी खुशी है.

अर्शदीप नें इसे दिया अपने प्रदर्शन का श्रेय

आगे मुरली कार्तिक अर्शदीप से पूछा की, ‘आपको थोड़ा ब्रेक मिला ऑस्ट्रेलिया सीरीज में अब आप वर्ल्ड कप जाने वाले हैं बॉडी तंदुरुस्त है?’ तब अर्शदीप ने जवाब दिया की, ‘बहुत बढ़िया है, काफी रिफ्रेश फील हो रहा है और एनसीए (NCA) में काफी अच्छी ट्रेनिंग करके आया हूं और काफी अच्छा फील हो रहा है. काफी रिफ्रेश फील हो रहा है एंड आगे भी ऐसे अच्छे पर्फोरमेंस करने की कोशिश करूंगा.’

यह भी पढ़ें- IND vs SA: सूर्यकुमार की आंधी में उड़ा दक्षिण अफ्रीका, भारत ने पहले मुकाबले पर किया कब्जा