‘अगली बार खालिस्तानी नहीं कहना’, Arshdeep Singh के प्रदर्शन पर फैंस ने दिया रिएक्शन
'अगली बार खालिस्तानी नहीं कहना', Arshdeep Singh के प्रदर्शन पर फैंस ने दिया रिएक्शन
Arshdeep Singh: टी20 वर्ल्ड कप में आज भारत बनाम पाकिस्तान का महा-मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में खेला जा रहा है. 100 करोड़ क्रिकेट प्रेमियों को काफी दिनों से इस मुकाबले का बेसब्री से इंतेजार था. वही इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पाकिस्तान पहले बल्ल्लेबजी करते हुए पॉवर प्ले के अन्दर 2 महत्वपूर्ण विकेट गवां चूका है.
Arshdeep Singh ने पाकिस्तान के लिए बने खतरा
रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया. जिसके बाद पाकिस्तान के दूसरी ओवर के लिए सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और कप्तान बाबर आजम पहले बैटिंग करने आए. पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम के लिए ओपनिंग गेंदबाजी करने आए भुवनेश्वर कुमार ने स्ट्राइक पर खड़े रिजवान को मेडेन ओवर दिया लेकिन एक वाइड देकर पाकिस्तान का खाता खोल दिया. दूसरी ओवर के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को चुना और उन्हें गेंदबाजी का मौका दिया. जिसके बाद अर्शदीप (Arshdeep Singh) ने पहली हीं गेंद पर खतरनाक गेंदबाजी करते हुए पाक कप्तान बाबर आजम को एलबीडबल्यू (LBW) आउट किया.
अर्शदीप (Arshdeep Singh) यहीं नहीं रुके उन्हें चौथे ओवर करने को दिया गया जिसके आखिरी गेंद पर उन्होंने मोहम्मद रिजवान को एक फुल टॉस दिया. मोहम्मद रिजवान नें उनके गेंद पर बाउंड्री लगाने का प्रयास किया. लेकिन गेंद सीधे भुवनेश्वर कुमार के हाथ में जा गिरा और फिर अर्शदीप (Arshdeep Singh) के खाते में रिजवान का विकेट भी आ गया. जिसके बाद से फैंस ने सोशल मीडिया पर अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को लेकर बोले ‘अगली बार खालिस्तानी नहीं कहना’.
सोशल मीडिया पर Arshdeep Singh के फैंस ने दिया रिएक्शन
Singh is king
— shalabh seth 🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@coolshalabh2010) October 23, 2022
Kahan gaye Khalistani bolne wale?
— Micheal (@Micheal05285071) October 23, 2022
No 1 T20i batter 🤔 aji ghanta 😂😂
— Rohit Bector (@rohit_bector) October 23, 2022
Sardar ko khalistani na bolna agli baar, hum jaan de denge, apne desh ka sath gadaari nahi krenge!!
— Garry (@humblegarry44) October 23, 2022