23 साल के Arshdeep Singh ने 400 टी20 मैच खेलने वाले बल्लेबाजों को इस तरह बनाया शिकार

Arshdeep Singh

23 साल के Arshdeep Singh ने 400 टी20 मैच खेलने वाले बल्लेबाजों को इस तरह बनाया शिकार

टीम इंडिया के लिए कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन करने वाले अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में अपनी गेंदबाजी से जो कमाल किया है, उसके बाद वह हर तरफ चर्चा का विषय बने हुए हैं जहां टीम इंडिया का युवा गेंदबाज ने साउथ अफ्रीका के बड़े-बड़े सूरमा को जिस तरह बिना खाता खोले पवेलियन भेजा, वह इस खिलाड़ी के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि साबित हुई जहां और अब टी-20 वर्ल्ड कप के ये खिलाड़ी पूरी तरह से तैयार है.

अफ्रीकी बल्लेबाजी की तोड़ी कमर

तिरुअनंतपुरम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने पावर प्ले में 3 विकेट लेकर अफ्रीकी बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी थी जहां भारत ने आठ विकेट से इस मैच को जीतकर 1-0 से सीरीज में बढ़त हासिल कर ली है. वही इस मुकाबले में दीपक चाहर भी अपनी गेंदबाजी से खूब कमाल करते नजर आए जिन्हें दो सफलता हासिल हुई. भारत के इन गेंदबाजों के आगे साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज पूरी तरह नतमस्तक नजर आए.

यह भी पढ़ें- वर्ल्ड कप से पहले भारत के लिए खुशखबरी, Mohammed Shami हुए कोरोना से ठीक

डेविड मिलर को बनाया अपना शिकार

भारत के 23 वर्षीय युवा खिलाड़ी अजित सिंह (Arshdeep Singh) ने अपने पहले और पारी के दूसरे ओवर में तीन विकेट लिए जिन्होंने जब डेविड मिलर को बोल्ड किया तो हर कोई हैरान रह गया. जिस तरह अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) अपनी गेंद को स्विंग करा रहे थे बल्लेबाज इसे पढ़ नहीं पा रहे थे जिस वजह से वह अपना विकेट गंवा बैठे रहे थे. अर्शदीप सिंह के बदौलत साउथ अफ्रीका का स्कोर एक वक्त में चार विकेट पर 8 रन हो गया था जहां 402 टी-20 मैच खेलने वाले डेविड मिलर इस तरह अर्शदीप सिंह जैसे युवा गेंदबाज के हाथों आउट होंगे, यह किसी ने उम्मीद नहीं की थी.

यह भी पढ़ें- ICC T20 Ranking में सूर्या ने बिखेरा जलवा, जल्द बनेंगे बादशाह

शानदार प्रदर्शन से की बोलती बंद

मैच खत्म होने के बाद अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को जब मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया तो उन्होंने अपना पूरा प्लान बताया और कहा कि जब डेविड मिलर उनकी इनस्विंगर गेंद पर आउट हुए तो उनका अगला लक्ष्य केशव महाराज का विकेट हासिल करने का था लेकिन उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया. वही एनसीए में अच्छी ट्रेनिंग करने के बाद अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) का हौसला बुलंदियों पर है जो अपने प्रदर्शन से काफी खुश नजर आए. देखा जाए तो यह एशिया कप में कई मौके पर अर्शदीप सिंह के प्रदर्शन पर सवाल उठाया गया था जिस पर उन्होंने पूर्ण विराम लगा दिया है.

यह भी पढ़ें- Arshdeep Singh ने कप्तान रोहित और कोच राहुल को किया नजरंदाज, इसे दिया अपने प्रदर्शनं का श्रेय