Asia Cup: बांग्लादेश को हराने के बाद श्रीलंकाई टीम ने किया नागिन डांस, सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल
Asia Cup: बांग्लादेश को हराने के बाद श्रीलंकाई टीम ने किया नागिन डांस, सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल
एशिया कप (Asia Cup) 2022 के लिए सुपर- 4 में अपनी जगह बनाने के लिए जब बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच मुकाबला हुआ तो यह मुकाबला कई मायने में रोचक रहा जहां अंत में बांग्लादेश की टीम को 2 विकेट से हारना पड़ा जिसके बाद श्रीलंका की टीम एशिया कप (Asia Cup) के सुपर चार में जगह बनाने में कामयाब हुई है जहां सुपर चार में जगह बनाने की खुशी में श्रीलंकाई टीम ने अलग अंदाज में जीत का जश्न मनाया और श्रीलंका के खिलाड़ी नागिन डांस करने लगे. दरअसल 2018 में निदहास ट्रॉफी में जीत के बाद बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने ऐसा किया था जहां अब श्रीलंका ने अपना बदला पूरा किया.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
एशिया कप (Asia Cup) के सुपर चार में जगह बनाने के लिए श्रीलंका ने अपने करो या मरो के मैच में बांग्लादेश को करारी टक्कर दी जहां दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में श्रीलंका ने बांग्लादेश को 2 विकेट से हराया. इसी जीत के साथ श्रीलंका ने मैदान पर नागिन डांस भी किया. मैच जीतने की खुशी में श्रीलंकाई खिलाड़ी चमिका करूणारत्ने के अलावा कई अन्य खिलाड़ी भी नागिन डांस करते नजर आए जिन्हें लेकर सोशल मीडिया पर अब जमकर मीम बन रहे है.
— Guess Karo (@KuchNahiUkhada) September 1, 2022
रोचक रहा मुकाबला
दरअसल एशिया कप (Asia Cup) के सुपर-4 में अपनी जगह बनाने के लिए श्रीलंका और बांग्लादेश दोनों ही ने अपनी एड़ी चोटी का जोर लगाया जहां सबसे पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 183 रन का बड़ा स्कोर बनाया जहां श्रीलंका की टीम ने इस लक्ष्य का पीछा करते हुए बेहद ही शानदार बल्लेबाजी दिखाई जहां श्रीलंका के कप्तान से लेकर कई बल्लेबाज इस मुकाबले में अपने बल्ले से खूब रन बनाते नजर आए जिस वजह से श्रीलंका की टीम को एशिया कप (Asia Cup) के सुपर चार में जगह मिली.
यह भी पढ़ें- Asia Cup में शुरू होगी आज से सुपर-4 की जंग, पाकिस्तान को फिर से हराने के लिए भारत तैयार, ये है पूरा शेड्यूल
सुपर 4 में पहुंची ये टीमें
आपको बता दें कि एशिया कप (Asia Cup) के सुपर चार में भारत, अफगानिस्तान और श्रीलंका की टीम पहुंच चुकी है जहां आज हांगकांग या पाकिस्तान कोई एक इसमें अपनी जगह बनाएगी. भारत के खिलाफ खेलते हुए एशिया कप (Asia Cup) में हांगकांग ने जिस तरह से खराब प्रदर्शन दिखाया ऐसे में उनके रिकॉर्ड कुछ खास नहीं है जिसे देखकर यह स्पष्ट तौर पर कहा जा रहा है कि 4 सितंबर को भारत- पाकिस्तान के बीच सीधा मुकाबला पूरी तरह पक्का है.
यह भी पढ़ें- Team India के दो दिग्गज खिलाड़ी सहवाग और गंभीर की होगी क्रिकेट में वापसी, फिर दिखेंगे चौके- छक्के