Asia Cup: अगर आज हांगकांग हारी तो फिर होगा भारत- पाकिस्तान मुकाबला तय
Asia Cup: अगर आज हांगकांग हारी तो फिर होगा भारत- पाकिस्तान मुकाबला
एशिया कप (Asia Cup) 2022 के सुपर 4 में अपनी जगह बनाने के लिए आज पाकिस्तान और हांगकांग के बीच मुकाबला खेला जाना है . ऐसे में अगर कोई भी टीम यह मुकाबला हारती है तो एशिया कप (Asia Cup) 2022 से उनका सफर यहीं खत्म हो जाएगा. यही वजह है कि टॉप 4 में शामिल होने के लिए यह दोनों ही टीमें आज एड़ी चोटी का जोर लगाने वाली हैं. इन दोनों में से जो भी टीमें टॉप 4 में शामिल होगी उसका मुकाबला भारत के साथ होगा जहां ऐसा माना जा रहा है कि एक बार फिर से भारत-पाकिस्तान के बीच एक मुकाबला संभव हो सकता है.
आज टी20 में पाकिस्तान-हांगकांग आपने सामने
28 अगस्त को भारत ने एशिया कप (Asia Cup) में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया था. वहीं बुधवार को अपने दूसरे मुकाबले में भारत ने हांगकांग को 40 रन से हराकर सुपर 4 में अपनी जगह पक्की कर ली. वही आज पाकिस्तान और हांगकांग के बीच एक कड़ी जंग देखने को मिलेगी. सबसे रोचक बात यह है कि इन दोनों टीमों ने एक दूसरे के खिलाफ एक भी टी-20 मैच नहीं खेला है. अगर इस मुकाबले में हांगकांग हार जाती है तो फिर 4 सितंबर को भारत- पाकिस्तान मुकाबला पक्का है. देखा जाए तो भारत के खिलाफ हांगकांग की टीम पूरी तरह कमजोर नजर आई थी.
Asia Cup में आज का मुकाबला है अहम
एशिया कप (Asia Cup) 2022 में आज पाकिस्तान और हांगकांग के बीच होने वाला मुकाबला बेहद ही अहम माना जा रहा है जहां शारजाह स्टेडियम पर पहले बैटिंग करते हुए टीम ने सबसे ज्यादा जीत हासिल की है. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम यही चाहेगी कि वह बैटिंग करने का फैसला लें लेकिन अभी तक एशिया कप (Asia Cup) की शुरुआत से यह देखा जा रहा है कि टॉस जीतने वाली टीम ने पहले गेंदबाजी करना पसंद किया है. ऐसे में आज होने वाले मुकाबले में यह देखना बेहद ही दिलचस्प होगा. आज के मुकाबले का नतीजा 4 सितंबर को होने वाले मैच पर असर दिख सकता है.
सुपर चार में जगह बनाने का आखिरी मौका
भारत के खिलाफ खेलते हुए एशिया कप (Asia Cup) में हांगकांग ने जिस तरह से खराब प्रदर्शन दिखाया ऐसे में उनके रिकॉर्ड कुछ खास नहीं है जिसे देखकर यह स्पष्ट तौर पर कहा जा रहा है कि 4 सितंबर को भारत- पाकिस्तान के बीच सीधा मुकाबला पूरी तरह पक्का है. आपको बता दें कि एशिया कप (Asia Cup) के सुपर चार में भारत, अफगानिस्तान और श्रीलंका की टीम पहुंच चुकी है जहां आज हांगकांग या पाकिस्तान कोई एक इसमें अपनी जगह बनाएगी.
यह भी पढ़ें- Rishabh Pant ने बताया फ्री में मिल सकता T20 वर्ल्ड कप फाइनल का टिकट, वीडियो में दी जानकारी