एशिया कप से पहले टूटा Rohit Sharma का रिकॉर्ड, खिलाड़ी को लगा झटका

Rohit Sharma

एशिया कप से पहले टूटा Rohit Sharma का रिकॉर्ड, खिलाड़ी को लगा झटका

एशिया कप (Asia Cup) का आयोजन 27 अगस्त से होना है जिससे पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की मुश्किलें बढ़ चुकी है. दरअसल हिटमैन कहलाने वाले रोहित शर्मा हमेशा ही अपने बल्ले से धमाल मचाते आए हैं लेकिन इस वक्त वेस्टइंडीज के मार्टिन गुप्टिल ने एक ऐसा कारनामा कर दिया है जो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की मुश्किलें बढ़ा सकता है लेकिन खास बात यह है कि रोहित शर्मा के पास अभी भी उन्हें पीछे छोड़ने का मौका है जो महज कुछ ही पारियों में ऐसा कमाल कर सकते हैं लेकिन एशिया कप (Asia Cup) से पहले रोहित शर्मा को बड़ा झटका लगा है.

Rohit Sharma का टूटा रिकॉर्ड

guptil sharma

आपको बता दें कि एशिया कप (Asia Cup) से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का रिकॉर्ड मार्टिन गुप्टिल जो कि वेस्टइंडीज के खिलाड़ी हैं उन्होंने तोड़ा है. टी-20 इंटरनेशनल मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में अब मार्टिन गुप्टिल पहले स्थान पर आ चुके हैं जिससे पहले यह उपलब्धि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नाम दर्ज थी. दरअसल मार्टिन गुप्टिल के नाम 121 मुकाबलों में 3497 रन हो चुके हैं. वहीं रोहित शर्मा अभी 132 मुकाबलों में 3487 रन बना पाए हैं.

Rohit Sharma के पास दोबारा रिकॉर्ड बनाने का मौका

rohit 1

क्रिकेट में रिकॉर्ड बनना और रिकॉर्ड टूटना यह एक बहुत आम बात है जहां मार्टिन गुप्टिल द्वारा रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के तोड़े गए रिकॉर्ड को वापस हिटमैन कायम कर सकते हैं. दरअसल दोनों खिलाड़ियों के बीच सिर्फ 10 रन का अंतर है जहां यह देखना बेहद दिलचस्प होगा कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कब इस रिकॉर्ड को तोड़ कर वापस बढ़त हासिल करते हैं. टी-20 इंटरनेशनल की अगर बात करें तो रोहित के बल्ले से चार शतक और 27 अर्धशतक भी निकले हैं जहां अभी तक उनका 118 बेस्ट स्कोर है. देखा जाए तो एशिया कप (Asia Cup) से पहले रोहित शर्मा का रिकॉर्ड टूटना उनके लिए भी दुख की बात है.

Asia Cup के लिए तैयार है टीम इंडिया

team india 19

27 अगस्त से शुरू हो रहे एशिया कप (Asia Cup) के लिए टीम इंडिया के 15 सदस्यी टीम का ऐलान किया जा चुका है जहां 28 अगस्त को पाकिस्तान के साथ होने वाले मुकाबले पर हर किसी की निगाहें टिकी हुई हैं. आपको बता दें कि इस बार का एशिया कप (Asia Cup) काफी मायने में अहम माना जा रहा है क्योंकि कई ऐसे दिग्गज खिलाड़ी है जो काफी ब्रेक के बाद वापसी कर रहे हैं तो कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपने प्रदर्शन से पिछले कई मुकाबले में काफी प्रभावित किया है.

यह भी पढ़ें- Asia Cup से पहले पाकिस्तान टीम में मचा बवाल, इन बड़े खिलाड़ियों ने खोला मोर्चा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *