Asia Cup से पहले पाकिस्तान टीम में मचा बवाल, इन बड़े खिलाड़ियों ने खोला मोर्चा

Asia Cup

Asia Cup से पहले पाकिस्तान टीम में मचा बवाल, इन बड़े खिलाड़ियों ने खोला मोर्चा

एशिया कप (Asia Cup) का आयोजन 27 अगस्त से होना है जहां 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान के बीच महा मुकाबला होगा. इससे पहले पाकिस्तान के कई खिलाड़ियों ने अब मोर्चा खोल दिया है जहां एशिया कप (Asia Cup) से पहले पाकिस्तान टीम में एक बहुत बड़ी हलचल सामने आ रही हैं. आपको बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान किया है जिससे कई खिलाड़ी खुश नजर नहीं आ रहे हैं और अब खिलाड़ी इस पर आपत्ति जताते हुए विरोध करते नजर आ रहे हैं.

इन खिलाड़ियों ने खोला मोर्चा

babar saheen

दरअसल पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जो सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान किया है उसे लेकर पाकिस्तानी टीम के कप्तान बाबर आजम, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद रिजवान जैसे बड़े-बड़े दिग्गज खिलाड़ी बोर्ड के खिलाफ मोर्चा खोल रहे हैं और उनके सेंट्रल कांट्रैक्ट में बदलाव करने को कहा है. दरअसल 27 अगस्त से एशिया कप (Asia Cup) की शुरुआत हो रही है जिसे लेकर अभी यह मामला थम गया है लेकिन एशिया कप (Asia Cup) के तुरंत बाद इसमें बदलाव करने की मांग की गई है.

इस वजह से मचा बवाल

pcb

एशिया कप (Asia Cup) से पहले पाकिस्तान के खिलाड़ियों की बवाल करने के पीछे एक बहुत बड़ी वजह यह है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 33 सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान किया है जिसमें टेस्ट और वनडे टी20 के लिए अलग-अलग कॉन्ट्रैक्ट है. कुछ ही प्लेयर ऐसे हैं जो तीनों फॉर्मेट खेलते हैं. नीदरलैंड रवानगी से पहले पीसीबी ने खिलाड़ियों से कॉन्ट्रैक्ट साइन करने को कहा लेकिन कई खिलाड़ियों ने इस पर आपत्ति जताते हुए विरोध करना शुरू कर दिया है.

खिलाड़ियों के हिसाब से इन कांटेक्ट में कई तरह की खामियां हैं जिसमें विदेशी टी-20 लीग में भाग न लेने की इजाजत, आईसीसी से जुड़े इवेंट की तस्वीरों के राइट्स और खिलाड़ियों का विज्ञापनों के लिए साइन करना समेत अन्य बातें हैं जिस पर आपत्ति जताई गई है.

Asia Cup से पहले बढी़ पाकिस्तान की चिंता

pakistan team 2

दरअसल 27 अगस्त से एशिया कप (Asia Cup) की शुरुआत होनी है जिसके लिए सभी देश अपनी- अपनी रणनीति बनाते नजर आ रहे हैं लेकिन इस वक्त पाकिस्तान में एक अलग ही हलचल चल रही है. भले ही पीसीबी इस बात को मानने से इंकार कर रहा हो और यह बयान दे रहा है कि विवाद कंट्रोल में है लेकिन कई खिलाड़ी अभी भी नाखुश नजर आ रहे हैं जो एशिया कप (Asia Cup) से पहले पाकिस्तान की चिंता बढ़ा रहा है.

दरअसल पीसीबी के कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक खिलाड़ियों को एक टेस्ट के लिए करीब 800000, एक वनडे के लिए पांच लाख और टी-20 के लिए पौने ₹400000 मिल रहे हैं जो खिलाड़ियों को पसंद नहीं आ रहा.

यह भी पढ़ें- Rohit Sharma के निशाने पर है सचिन तेंदुलकर का यह खास रिकॉर्ड, रच सकते हैं इतिहास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *