Asia Cup: सुपर 4 में जगह बनाने के बाद बीच पर मस्ती कर रही टीम इंडिया, BCCI ने शेयर किया वीडियो

Asia Cup

Asia Cup: सुपर 4 में जगह बनाने के बाद बीच पर मस्ती कर रही टीम इंडिया, BCCI ने शेयर किया वीडियो

टीम इंडिया ने एशिया कप (Asia Cup) 2022 के सुपर-4 में अपनी जगह बना ली है जहां शुरू में पाकिस्तान और फिर हांगकांग को हराने के बाद अब टीम इंडिया सुपर 4 में आ चुकी है जहां इस वक्त टीम इंडिया के खिलाड़ियों का सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वक्त टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी बीच पर जमकर मस्ती करते नजर आ रहे हैं.

बीसीसीआई ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें यह साफ नजर आ रहा है कि कप्तान रोहित शर्मा और टीम के सभी खिलाड़ी बीच पर काफी इंजॉय कर रहे हैं और वॉलीबॉल खेल रहे हैं. देखा जाए तो कहीं ना कहीं यह सुपर चार में जगह बनाने के बाद टीम इंडिया के लिए उस पल को इंजॉय करने का खास मौका है.

काफी रिलेक्स दिखे खिलाड़ी

team india

आपको बता दें कि किसी भी खिलाड़ी के लिए तब शानदार प्रदर्शन करना और भी आसान हो जाता है जब वह मानसिक रूप से पूरी तरह स्वस्थ हो और उसके ऊपर दबाव कम हो. शायद इसी दबाव को कम करने के लिए एशिया कप (Asia Cup) के सुपर चार में जगह बनाने के बाद टीम इंडिया के इन खिलाड़ियों को थोड़ा क्वॉलिटी टाइम बिताने का मौका दिया गया. टीम इंडिया को मानसिक तौर पर स्वस्थ करने के लिए इंजॉय करने का इससे अच्छा मौका नहीं हो सकता. इस पर राहुल द्रविड़ ने बताया कि यह एक छुट्टी का दिन था और हमने सोचा इस मौके पर पड़ कुछ मजेदार गतिविधियां करनी चाहिए जो टीम बॉन्डिंग बनाने में मदद करता है.

वायरल हो रहा वीडियो

team india enjoy

एशिया कप (Asia Cup) के सुपर 4 में अपनी जगह बनाने के बाद बीसीसीआई ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों का जो वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है वह इस वक्त जमकर वायरल हो रहा है जिसमें खिलाड़ी खूब मस्ती करते दिख रहे हैं. इस दौरान टीम के खिलाड़ियों ने कई तरह की एक्टिविटी जैसे बास्केटबॉल खेलना,बोटिंग करना,सर्फिंग करते नजर आए और अब इस वीडियो से वायरल होने के बाद लोग इस पर तरह- तरह की प्रतिक्रिया भी देते नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें- भारतीय कप्तान Rohit Sharma की रश्मिका मंदाना के साथ आ रही है फिल्म, शेयर किया पोस्टर

Asia Cup में आज के इस मुकाबले पर सबकी नजर

pak vs hk

देखा जाए तो 28 अगस्त को एशिया कप (Asia Cup) के हुए मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया जहां उसके बाद अपने अगले मुकाबले में हांगकांग की टीम को 40 रन से मात दी. वही देखा जाए तो आज पाकिस्तान और हांगकांग के बीच मुकाबला चल रहा है जिसमें जीतने वाले का इतंजार टीम इंडिया इंतजार कर रही है क्योंकि इन दोनों टीमों में से जो भी जीतेगा 4 सितंबर को उसका मुकाबला टीम इंडिया के साथ होगा.

ऐसे में लोग ज्यादातर भारत-पाकिस्तान मुकाबले की एक बार फिर से उम्मीद कर रहे हैं. हालांकि एक बार फिर से हांगकांग को हल्के में लेना ठीक नहीं है. देखा जाए तो एशिया कप (Asia Cup) में टीम इंडिया के पास काफी शानदार रिकॉर्ड है जिसमें भारत ने 7 बार खिताब जीता है.

यह भी पढ़ें- KL Rahul से छीन सकती है उप कप्तानी, T20 टीम से भी होगी छुट्टी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *