Asia Cup में विराट कोहली और केएल राहुल की वापसी से दिनेश कार्तिक पर मंडराया खतरा
Asia Cup में विराट कोहली और केएल राहुल की वापसी से दिनेश कार्तिक पर मंडराया खतरा
एशिया कप (Asia Cup) में एक तरफ टीम इंडिया के 2 बड़े खिलाड़ियों की वापसी हो रही हैं जिन पर हर किसी की निगाहें टिकी हुई है. वहीं दूसरी ओर देखा जाए तो इन दोनों खिलाड़ियों के आने से दिनेश कार्तिक के ऊपर अब खतरा मंडराने लगा है जहां अब उम्मीद है कि प्लेइंग इलेवन में दिनेश कार्तिक के लिए अपनी जगह बना पाना काफी मुश्किल है. जब से एशिया कप (Asia Cup) के लिए टीम इंडिया के 15 खिलाड़ियों का ऐलान किया गया है तब से लगातार टी-20 वर्ल्ड कप की चर्चा भी तेज हो चुकी है और ऐसा माना जा रहा है कि एशिया कप की प्लेइंग इलेवन ही वर्ल्डकप में नजर आएगी.
दोनों खिलाड़ियों के आने से बढी़ टेंशन
एशिया कप (Asia Cup) के लिए टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली और ओपनर राहुल ने वापसी की है जहां टीम इंडिया के टॉप-3 भी स्पष्ट है. रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल ओपनिंग और विराट कोहली नंबर तीन पर खेलेंगे लेकिन अभी तक यह दोनों प्लेयर टीम में नहीं थे. ऐसे में बाहर का रास्ता किस प्लेयर को देखना पड़ेगा अभी तक उस खिलाड़ी का नाम स्पष्ट नहीं हुआ है लेकिन यह तो तय है कि किसी ना किसी की कुर्बानी देनी पड़ेगी.
रोहित शर्मा बदल सकते हैं रणनीति
एशिया कप (Asia Cup) से पहले जिस तरह कप्तान रोहित शर्मा ने सूर्यकुमार यादव को ओपनिंग करा कर अपनी रणनीति बदली ऐसे में यह उम्मीद है कि वह कहीं भी इसी तरह की रणनीति वह एशिया कप (Asia Cup) में भी अपना सकते हैं. देखा जाए तो एशिया कप (Asia Cup) में नंबर चार पर सूर्यकुमार यादव पूरी तरह फिट बैठते हैं तो ऋषभ पंत टीम के एक्स फैक्टर है. इनके बाद दिनेश कार्तिक का नंबर है जो पिछले कुछ वक्त से बेस्ट फिनिशर के तौर पर उभर कर सामने आए हैं. ऐसे में यह देखना बेहद ही दिलचस्प होगा कि रोहित शर्मा किस तरह का गेम प्लान करते हैं.
Asia Cup के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
एशिया कप (Asia Cup) के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में रोहित शर्मा, के एल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, यूज़वेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल को जगह दी गई है.
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान को Asia Cup की नहीं है परवाह, बस भारत के खिलाफ मैचों पर है ध्यान