Australia Team को भारतीय दौरे से पहले लगा बड़ा झटका, 3 खिलाड़ी टीम से बाहर

Australia Team

Australia Team को भारतीय दौरे से पहले लगा बड़ा झटका, 3 खिलाड़ी टीम से बाहर

दरअसल टी-20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम (Australia Team) को भारत दौरे के लिए सीरीज खेलने आना है जिससे पहले ऑस्ट्रेलियाई की टीम को एक बहुत बड़ा झटका लगता नजर आ रहा है जो ऑस्ट्रेलियाई टीम को टी-20 वर्ल्ड कप के लिए कहीं ना कहीं एक कड़ी चुनौती दे सकता है. दरअसल इस साल के अंत में टी-20 वर्ल्ड कप खेला जाना है जिसके लिए लगभग सभी टीमें अपनी- अपनी तैयारियों में जुटी हुई है जिससे पहले ऑस्ट्रेलिया टीम (Australia Team) के तीन बड़े खिलाड़ी बाहर हो चुके हैं.

Australia Team को लगा बड़ा झटका

भारत दौरे से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम (Australia Team) के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क, ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस और मिशेल मार्स टीम से बाहर हो चुके हैं. आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया को तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए भारत आना है जिसका पहला मुकाबला 20 सितंबर को मोहाली में खेला जाएगा. ऐसे में माना जा रहा है कि कई नए खिलाड़ियों पर भरोसा जताया जा सकता है जिनका टीम इंडिया के खिलाफ बेहतरीन रिकॉर्ड है लेकिन कहीं ना कहीं देखा जाए तो यह ऑस्ट्रेलिया टीम (Australia Team) के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है.

यह भी पढ़ें- Virat Kohli की कप्तानी में वर्ल्ड कप खेलने वाले इस खिलाड़ी से रोहित शर्मा को क्या है दुश्मनी?

इन खिलाड़ियों को मिली जगह

ऑस्ट्रेलिया टीम (Australia Team) के खिलाड़ी मिचेल स्टार्क जो इस वक्त घुटने की चोट से जूझ रहे हैं. वहीं दूसरी ओर मिचेल मार्श के एंकल में तकलीफ है. वही मार्कस स्टोइनिस के साइड में परेशानी है जहां इन तीनों खिलाड़ियों की जगह नाथन एलिस, डेनियल सैम्स और सीन एबॉट को शामिल किया गया है. ऐसे में माना जा रहा है कि टीम डेविड इस दौरे के साथ डेब्यू कर सकते हैं और स्टीव स्मिथ को नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने का मौका मिल सकता है जो ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए एक अच्छा संदेश है.

यह भी पढ़ें- Jay Shah टीम से मुस्लिमों को किनारे कर रहे, वर्ल्डकप की टीम देख बोले कांग्रेस विधायक

ये है पूरा शेड्यूल

दरअसल ऑस्ट्रेलिया टीम (Australia Team) को भारत के साथ 6 दिन में तीन टी-20 के मुकाबले खेलने हैं. इसके बाद साउथ अफ्रीका को भी भारत आना है जहां पहला मैच 20 सितंबर को मोहाली में होना है. दूसरा मैच 23 सितंबर को नागपुर में और अंतिम टी20 मैच 25 सितंबर को हैदराबाद में खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें- World Cup खेलने वाला ये खिलाड़ी भैंस बकरियां चराने को मजबूर