IND vs SA: हार से बौखलाए अफ्रीकी कप्तान बवुमा, खिलाड़ियों पर जमकर बरसे

IND vs SA

IND vs SA: हार से बौखलाए अफ्रीकी कप्तान बवुमा, खिलाड़ियों पर जमकर बरसे

भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला हारने के बाद दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेंबा बावुमा पूरी तरह से बौखलाए नजर आए जहां उन्होंने सीरीज (IND vs SA) गंवाने के बाद अपनी टीम के खिलाड़ियों पर हार का ठीकरा फोडा़ है और इसके लिए जिम्मेदार बताया है. दरअसल यह पहली बार है जब भारतीय सरजमीं पर साउथ अफ्रीका को करारी हार मिली है जो अफ्रीकी कप्तान को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं हो रहा.

टेंबा बावुमा ने कहीं बड़ी बात

भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच दूसरा टी-20 मुकाबला को गंवाने के बाद टेंबा बावुमा ने गेंदबाजों पर साधा निशाना और कहा कि यह शायद गेंद के साथ हमारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं था. विभिन्न स्थिति और विभिन्न योजनाओं की आवश्यकता थी. 220 रन के साथ हम सोच सकते थे कि बल्लेबाजी करना अच्छा होगा लेकिन 240 रन बहुत ज्यादा था. बवुमा ने आगे कहा की, डेविड मिलर ने शतक लगा कर बताया की सर्वश्रेष्ठ टी-20 बल्लेबाज मे से एक क्यों हैं. वह अच्छा महसूस कर रहे हैं और आज हम सबने उनके प्रदर्शन से काफी आत्मविश्वास हासिल किया है.

तीसरे मुकाबले में दांव पर लगी इज्जत

भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला भारत ने पहले ही जीत लिया था और दूसरे मुकाबले में भी शानदार खेल दिखाते हुए भारत ने 2-0 से सीरीज (IND vs SA) पर कब्जा कर लिया है जिसके बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम ने आखिर तक इस मैच को जीतने की कोशिश की लेकिन वह सफल नहीं हो पाए. अब तीसरा और आखिरी टी-20 मुकाबला केवल औपचारिकता भरा होगा लेकिन यह साउथ अफ्रीका के लिए इज्जत का सवाल होगा क्योंकि पहले यह टीम दो मुकाबले हार चुकी है.

यह भी पढ़ें- MS Dhoni की कप्तानी में हुआ नजरअंदाज, मौका मिलते हीं बना डाला शतक

शुरू हो चुकी है वर्ल्ड कप की तैयारी

भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच दूसरे टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका के सामने 237 रनों का लक्ष्य रखा जिसे 20 ओवर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी नहीं बना पाए और 222 रन पर ही ऑल आउट हो गए. इसी के साथ भारतीय टीम ने 2-0 से सीरीज पर अजेय बढ़त बना ली है और इस ऐतिहासिक जीत के साथ टी-20 वर्ल्ड कप से पहले भारत का हौसला काफी बुलंद होगा.

यह भी पढ़ें- Team India वो 5 फ्लॉप ऑलराउंडर, जिनकी तुलना कभी कपिल देव से की गई