टी20 वर्ल्ड कप में करारी हार के बाद BCCI ने किया चेतन शर्मा समेट सभी सेलेक्टर्स को बर्खास्त, नए चयनकर्ता के आवेदन की अंतिम तारीख 28 नवंबर
टी20 वर्ल्ड कप में करारी हार के बाद BCCI ने किया चेतन शर्मा समेट सभी सेलेक्टर्स को बर्खास्त, नए चयनकर्ता के आवेदन की अंतिम तारीख 28 नवंबर
ऑस्ट्रेलिया में आयोजित टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में भारतीय टीम के करारी हार के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने कई बड़े फैसले लिए हैं. इसी दौरान बीसीसीआई (BCCI) ने सीनियर सिलेक्शन कमेटी को बर्खास्त कर दिया. इस कमेटी में चार दिग्गज चेतन शर्मा, देवाशीष मोहंती, हरविंदर सिंह और सुनील जोशी शामिल थे.
वहीं मुख्य सेलेक्टर चेतन शर्मा (Chetan Sharma) के कार्यकाल में टीम इंडिया ने कई बड़े टूर्नामेंट खेले लेकिन किसी में कामयाबी नहीं मिली. 2021 टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम सेमीफाइनल तक पहुंचने में नाकाम रही. इसके अलावा वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम को फाइनल में हराया था. इस साल भी ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत को सेमीफाइनल में इंग्लंड से 10 विकेट से हार मिली.
18 नवंबर को भारतीय सीनियर सिलेक्शन कमेटी को बर्खास्त करने के बाद अब बीसीसीआई (BCCI) ने नई सीनियर सिलेक्शन कमेटी के लिए आवेदन जरी किए हैं. 28 नवंबर तक आवेदन जमा करने का आखिरी तारीख है.
रास्ट्रीय चयनकर्ताओं के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 28 नवंबर
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा जरी किए गए भारतीय सीनियर सिलेक्शन कमेटी के आवेदन की आखिरी तारीख 28 नवंबर 2022 है. इस कमेटी में 5 नेशनल सेलेक्टर्स के पड़ रखे गए है.
इसके लिए बीसीसीआई (BCCI) ने उम्मीदवारों से कहा है कि,
जो भी उम्मीदवार उक्त पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें अपने आवेदन के लिए मानदंडों को पूरा करना होगा. राष्ट्रीय चयनकर्ता (सीनियर पुरुष) के 5 पदों के योग्यता के लिए कैंडीडेट का कम से कम 7 टेस्ट मैच या 30 प्रथम श्रेणी मैच या 10 वनडे और 20 प्रथम श्रेणी मैच खेलना आवश्यक है. इसके साथ ही उसे कम से कम 5 साल पहले खेल से संन्यास लिया हुआ होना चाहिए.
आवेदनकर्ता कोई भी व्यक्ति जो कुल 5 वर्षों के लिए किसी भी क्रिकेट समिति (जैसा कि बीसीसीआई के नियमों और विनियमों में परिभाषित है) का सदस्य रहा है, पुरुषों की चयन समिति का सदस्य बनने के लिए पात्र नहीं होगा।
🚨NEWS🚨: BCCI invites applications for the position of National Selectors (Senior Men).
Details : https://t.co/inkWOSoMt9
— BCCI (@BCCI) November 18, 2022
चेतन शर्मा के कार्यकाल में भारतीय टीम का खराब दौर
हेड सेलेक्टर चेतन शर्मा (Chetan Sharma) ने अपने कार्यकाल में भारतीय टीम में कई ऐसे बदलाव किए जो बहुत हैरान कर देने वाला रहा और वो खराब भी साबित हुआ. इन्ही फैसलों में सबसे खराब फैसला था भारतीय टीम के दिग्गज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को केवल टी20 फोर्मेट मैचों को खिलाना. ये फैसला एक अच्छे गेंदबाज के लिए बहुत ही नुकसानदायक साबित हो सकता है और इसका असर भुवनेश्वर के गेंदबाजी पर पड़ा भी है.
इसके अलावा ऋषभ पंत और केएल राहुल को लगातार मौका देंना. इस कारण से बेहतरीन युवा खिलाड़ी ईशान किशन और संजू सैमसन जैसे खिलाड़ियों का करियर बर्बाद हो रहा है. वहीं पृथ्वी शॉ और कुलदीप यादव को टीम में मौका नहीं देना ये कहीं ना कहीं चेतन शर्मा का खराब फैसला था. चेतन शर्मा समेत पूरी समिति का बर्खास्त करना और नई कमेटी का गठन करना देखना होगा की भारतीय टीम के लिए कितना कारगर साबित होता है.
यह भी पढ़ें- ‘I am back baby,’ Steve Smith नें डेविड वार्नर के सर पर रखा हाथ, तो वायरल हो गया इमोशनल पल