भारत की जीत के बाद BCCI सचिव जय शाह ने तिरंगा लहराने से किया इंकार, लोगों ने सोशल मीडिया पर जमकर काटा बवाल
भारत की जीत के बाद BCCI सचिव जय शाह ने तिरंगा लहराने से किया इंकार, लोगों ने सोशल मीडिया पर जमकर काटा बवाल
इस वक्त पाकिस्तान को हराने के बाद टीम इंडिया की जीत का जश्न हर तरफ मनाया जा रहा है. वहीं इसी बीच बीसीसीआई (BCCI) सचिव जय शाह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसके बाद लोग उन्हें खूब तरह-तरह की बातें कहते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो उस वक्त का है जब टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराया था और स्टेडियम में चारों तरफ भारतीय फैंस खुशी से झूमते नजर आ रहे थे. वहीं इस बीच कुछ ऐसा हुआ कि बीसीसीआई (BCCI) सचिव जय शाह को लोगों ने देशद्रोह तक बता दिया है.
BCCI सचिव पर उठा सवाल
टीम इंडिया की जीत के बाद इस वक्त सोशल मीडिया पर एक अलग ही बवाल मचा हुआ है जहां बीसीसीआई (BCCI) सचिव जय शाह को लेकर देशद्रोह के नारे लगाए जा रहे हैं. दरअसल इस वक्त सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें टीम इंडिया के जीतने के बाद जय शाह के आसपास मौजूद खड़े सभी लोग तालियों के साथ जीत का जश्न मना रहे हैं.
वहीं कुछ देर के बाद एक शख्स जय शाह के हाथों में तिरंगा देने आता है लेकिन वह लेने से इनकार कर देते हैं. इसके बाद सोशल मीडिया पर लोग अब उन्हें राष्ट्र विरोधी बता रहे हैं जहां इसे लेकर अब भारतीय जनता पार्टी पर भी खूब निशाना साधा जा रहा है.
ये है पूरा मामला
बीसीसीआई (BCCI) सचिव जय शाह को लेकर इस वक्त सोशल मीडिया पर अलग-अलग बयानबाजी चल रही है जहां एक यूजर ने लिखा कि ‘मैं बीजेपी से यहां अपील करता हूं कि अपनी राष्ट्रवाद की डायरी निकालिए और एक राष्ट्र विरोधी होने का सर्टिफिकेट बीसीसीआई (BCCI) सचिव जय शाह को पकड़ा दीजिए. कल तक जिनके पिता हर घर तिरंगा अभियान चला रहे थे और ₹20 में पार्टी तिरंगा बेच रही थी. आज क्या हो गया, लगता है घर में राष्ट्रवाद सीखना रह गया.’
वहीं कुछ लोग उनके समर्थन में भी आए हैं और उनका कहना है कि जय शाह एशिया क्रिकेट काउंसिल के प्रेसिडेंट है जिस वजह से नियमों के अनुसार आईसीसी सदस्य किसी भी एक खास देश के पक्षधर नहीं हो सकते. इन्हीं कारणों के चलते जय शाह ने उस वक्त तिरंगा हाथ में लेने से इनकार कर दिया.
@BJP4India से अपील करता हू अपनी राष्ट्रवाद की डायरी निकालिए और एक राष्ट्रविरोधी होने का सर्टिफिकेट @JayShah को पकड़ा दीजिए
कल तक जिनके पिता हर घर तिरंगा अभियान चला रहे थे और 20 रूपए में पार्टी तिरंगा बेच रही थी इतना क्रेज था आज क्या हो गया
लगता है घर में राष्ट्रवाद सीखना रह गया pic.twitter.com/5amK5dEAMX— Puran Bhargaw (@BhargawPuran) August 29, 2022
यह भी पढ़ें- Asia Cup के लिए दुबई के इस आलीशान होटल में रुकी है टीम इंडिया, 1 दिन का किराया है इतना
टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराया
एशिया कप में टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच बेहद ही रोचक मुकाबला हुआ जहां सबसे पहले टॉस जीतते हुए टीम इंडिया ने गेंदबाजी करने का फैसला लिया और इस तरह पाकिस्तान की टीम 20 ओवर का खेल खत्म होने से पहले ही ढेर हो गई. ऐसे में यह माना जा रहा है कि टीम इंडिया की रणनीति कहीं ना कहीं काम आई जहां इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने टीम इंडिया को 148 रनों का लक्ष्य दिया है जहां हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा की साझेदारी से टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराते हुए अपनी हार का बदला ले लिया है.
यह भी पढ़ें- Team India ने किया पुराना हिसाब बराबर, पांड्या ने आखिरी ओवर में छक्का लगाकर जीता मैच