Bihar: गोपालगंज के Mukesh Kumar को BCCI ने दिया सरप्राइज, सेलेक्शन से दिनेश कार्तिक ने ट्वीट कर जताई खुशी

Mukesh Kumar

Bihar: गोपालगंज के Mukesh Kumar को BCCI ने दिया सरप्राइज, सेलेक्शन से दिनेश कार्तिक ने ट्वीट कर जताई खुशी

बिहार के मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) इस वक्त भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल होने के बाद लगातार चर्चा का विषय बने हुए हैं जहां इस खिलाड़ी के बारे में हर कोई जानना चाहता है कि किस तरह इन्होंने यहां तक का सफर तय किया पर यह बात शायद ही किसी को पता होगी कि खुद मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) को इस बात की जानकारी नहीं थी कि इनका चयन टीम इंडिया के लिए हुआ है जब इन्होंने व्हाट्सएप ग्रुप खोला तब उन्हें इस बात की जानकारी मिली.

व्हाट्सएप ग्रुप में नहीं किया गया था शामिल

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) का चयन किया जाएगा, इसकी उन्हें बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी. लेकिन BCCI ने मुकेश को सरप्राइज देते हुए उन्हें पहले भारतीय टीम के आधिकारिक व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल किया. ये बात जब मुकेश पता चला कि उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली एकदिवसीय श्रृंखला के लिए चुना गया है तो उनकी खुशी का फिर ठिकाना नहीं रहा. देखा जाए तो हर खिलाड़ी के जीवन में यह पल काफी अहम होता है जब उसे अपने देश के लिए खेलने का मौका मिलता है तब उसके सारे सपने पूरे हो जाते हैं.

बिना मेहनत कुछ नहीं होगा

मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) बताते हैं कि आपके पास भगवान का उपहार हो सकता है लेकिन अगर आप कड़ी मेहनत नहीं करते हैं तो कुछ भी हासिल नहीं कर सकते है. आपको बता दें कि मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) ने 31 फर्स्ट क्लास मैचों में 113 विकेट हासिल किया है और 18 लिस्ट ए खेलों में 17 विकेट शामिल है. इससे पहले इस खिलाड़ी का इंडिया की टीम ए में चयन हुआ था जिन्होंने न्यूजीलैंड ए के खिलाफ शानदार प्रदर्शन दिखाया था. इसके अलावा आईपीएल में भी खिलाड़ी को लेकर धीरे-धीरे दिलचस्पी दिखाई जा रही है.

यह भी पढ़ें- वर्ल्ड कप के लिए Team India में मौजूद हैं ये 5 खतरनाक खिलाड़ी, सारा दारोमदार उन्हीं के कंधों पर

दिनेश कार्तिक ने मुकेश के लिए किया ट्वीट

मुकेश कुमार के टीम इंडिया में चयन के बाद दिनेश कार्तिक ने ट्वीट किया की, रजत पाटीदार को वहां देखकर बहुत खुशी हुई, इसलिए इस चयन के पात्र हैं। मुकेश कुमार को भी बहुत अच्छा लगा। अब सरफराज खान और इंद्रजीत बाबा चीजों की परीक्षा योजना में। ऐसे शानदार कलाकारों और प्रदर्शनों को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता है। वे सिर्फ अभूतपूर्व रहे हैं.

यह भी पढ़ें- Bihar के लाल मुकेश कुमार Team India में करेंगे कमाल, SA के खिलाफ खेलेंगे अपना पहला ODI मैच