IPL में फिर खेलते नजर आएंगे Ben Stokes, खुद किया खुलासा
IPL में फिर खेलते नजर आएंगे Ben Stokes, खुद किया खुलासा
आईपीएल (IPL) को लेकर देश के अलग-अलग हिस्से की खिलाड़ी खेलने को लेकर काफी रुचि दिखाते नजर आते हैं. यही वजह है कि यह खिलाड़ी आईपीएल खेलने के लिए कुछ भी दांव पर लगाने को तैयार होते हैं. दरअसल आईपीएल (IPL) केवल दर्शकों की नहीं बल्कि खिलाड़ियों के लिए भी अब एक बहुत पसंदीदा लीग बन चुकी है जिसमें खेलना हर खिलाड़ी के लिए उसके करियर को एक ऊंचाई देना जैसा होता है जहां अब विश्व के सबसे तगड़े ऑलराउंडर में से एक माने जाने वाले बेन स्टोक्स ने अब आईपीएल में अपनी भागीदारी को लेकर एक बहुत बड़ी बात कह दी है.
आपको बता दें कि उन्होंने हाल ही में वनडे से संन्यास लिया था जो खूब चर्चा में रहा था.
IPL में करेंगे वापसी
इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने यह साफ स्पष्ट कर दिया है कि साल 2023 में होने वाले आईपीएल (IPL) में उनकी भागीदारी राष्ट्रीय टीम के कार्यक्रम पर निर्भर करेगी. उन्होंने बताया कि यह देखना होगा कि आगे किस तरह का कार्यक्रम है लेकिन मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि टेस्ट क्रिकेट मेरे लिए सर्वोपरि है और मेरे सारे फैसले टेस्ट मैचों के कार्यक्रम पर ही निर्भर करेंगे. उन्होंने बताया है कि कप्तान होने के नाते यह मेरी जिम्मेदारी है कि मैं टेस्ट मैचों में ज्यादा ध्यान दू.
IPL है अच्छा टूर्नामेंट
बेन स्टोक्स ने इंडियन प्रीमियर लीग की तारीफ करते हुए बताया कि मैं 4 साल आईपीएल (IPL) में खेला हूं और जब भी मैं उसमें खेलने के लिए गया मुझे वह बहुत अच्छा लगा. आईपीएल शानदार टूर्नामेंट है ना केवल इसलिए इसमें खेलने का मौका मिलता है बल्कि इसलिए भी कि इसमें आपको दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों और कोचों के साथ काम करने का अवसर भी मिलता है. बेन स्टोक्स ने कहा कि इस टूर्नामेंट का हिस्सा होना हर खिलाड़ी के लिए एक अद्भुत अनुभव है लेकिन जैसा मैंने कहा आईपीएल (IPL) के समय में कार्यक्रम पर भी गौर करना होगा. इंग्लैंड का क्रिकेटर होने के नाते हमारा कार्यक्रम काफी व्यस्त रहता है और हम साल भर खेलते रहते हैं.
वनडे से ले चुके हैं सन्यास
इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने हाल ही में सन्यास का ऐलान किया था जिसके बाद यह मामला खूब चर्चा में रहा था. वनडे के भविष्य के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में बेन स्टोक्स ने कहा कि इस वक्त दुनियाभर में बहुत अधिक क्रिकेट खेले जा रहे हैं. हो सकता है इसकी गाज किसी फॉर्मेट पर पड़े. उनका मानना है कि इस वक्त क्रिकेट मैचों की संख्या काफी हद तक बढ़ाई जा चुकी है जो खिलाड़ियों को मानसिक और शारीरिक तौर पर परेशान कर सकता है.
यह भी पढ़ें- Shaheen Afridi वहां क्या कर रहा है… टीम के साथ नजर दुबई में शाहीन अफरीदी को देख लोग हुए हैरान