Bhuvneshwar Kumar ने किया सारा हिसाब बराबर, अफगानिस्तान के खिलाफ लिए 5 विकेट

Bhuvneshwar Kumar

Bhuvneshwar Kumar ने किया सारा हिसाब बराबर, अफगानिस्तान के खिलाफ लिए 5 विकेट

एशिया कप 2022 से भले ही टीम इंडिया बाहर हो चुकी हो लेकिन अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने जो प्रदर्शन दिखाया है उसने हर किसी का दिल जीत लिया. एक तरफ विराट कोहली ने अपने 71वें शतक से हर किसी का दिल जीत लिया. वहीं दूसरी ओर भुवनेश्वर कुमार ने इस मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट हासिल किए जो अभी तक उनके लिए सबसे बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. देखा जाए तो इस मुकाबले में भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को सबसे ज्यादा सफलता हासिल हुई.

Bhuvneshwar Kumar ने दिखाया शानदार प्रदर्शन

virat bhuvi

आपको बता दें कि इस मैच में भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने शानदार खेल दिखाते हुए चार ओवर के कोटे में केवल 4 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किए जो अपने आप में एक बहुत बड़ी उपलब्धि है. यही वजह है कि अफगानिस्तान की टीम भारत के सामने पूरी तरह कमजोर नजर आई जहां भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने अकेले अफगानिस्तानी खिलाड़ियों की कमर तोड़ दी और आधी टीम को पवेलियन भेज दिया.

शानदार रही वापसी

bhuvi 1

देखा जाए तो एक तरफ टीम इंडिया के फैंस एशिया कप के फाइनल में नहीं जाने को लेकर काफी निराश है जहां आज के इस मुकाबले ने टीम इंडिया के जख्म पर मरहम लगाने का काम किया. एक तरफ देखा जाए तो बल्लेबाजी में विराट कोहली सबसे बड़े हीरो साबित हुए. वहीं दूसरी ओर भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने अपनी कातिलाना गेंदबाजी से हर किसी का दिल जीत लिया. भुवनेश्वर कुमार के लिए यह प्रदर्शन इस वजह से भी काफी अहम है क्योंकि पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ बुरी तरह से फ्लॉप होने के बाद यह उनकी शानदार वापसी रही.

यह भी पढ़ें- Team India ने 101 रन के बडे़ अंतर से अफगानिस्तान को हराया, कोहली-भुवनेश्वर रहे हीरो

खुशी से गदगद हुए फैंस

team india 6

भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) के शानदार प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर अलग ही माहौल देखने को मिल रहा है जहां अब लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि 1-2 मैच क्या खराब हुआ, हेटर्स अपने बाप को भूल गए. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि एशिया कप न जीत पाने का गम विराट कोहली के शतक और भुवनेश्वर कुमार की पांच विकेट ने कुछ कम कर दिया.

यह भी पढ़ें- Asia Cup: अफगानिस्तान के खिलाफ केएल राहुल को मिली कप्तानी, बाहर हुए रोहित शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *