रोजर बिन्नी बने BCCI के नए अध्यक्ष वहीं भाजपा नेता अनुराग ठाकुर के छोटे भाई को मिली आईपीएल जिम्मेदारी, अन्य पदों पर इन दिग्गजों को चुना गया

BCCI

रोजर बिन्नी बने BCCI के नए अध्यक्ष वहीं भाजपा नेता अनुराग ठाकुर के छोटे भाई को मिली आईपीएल जिम्मेदारी, अन्य पदों पर इन दिग्गजों को चुना गया

मंगलवार यानि 18 अक्टूबर को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मुंबई में हुए एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) के दौरान बहुत साडी फैसलों पर अपनी मुहर लगाई. इस मीटिंग के दौरान बीसीसीआई के नए अध्यक्ष समेट अन्य पदों के भी नाम का खुलासा किया गया. जिसमें बीसीसीआई के नए अध्यक्ष के रूप में रोजर बिन्नी (ROGER BINNY) को चुना गया है. जबकि सेक्रेटरी के तौर पर जय शाह जो की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बेटे हैं वह कार्यरत रहेंगे.

मीटिंग में लिए गए कई अहम फैसले

ईस्ट मुंबई के एक 5 सितारा होटल में आज भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) आयोजित हुई. इस मीटिंग के दौरान पहले बीसीसीआई अध्यक्ष और अन्य सभी पदों के नामों पर मुहर लगाए गए उसके बाद वुमन आईपीएल को लेकर एक अहम फैसला भी लिया गया.

BCCI के इस मुख्य पद को संभालेंगे ये दिग्गज

पूर्व भारतीय खिलाड़ी रोजर बिन्नी (ROGER BINNY) को बीसीसीआई का अध्यक्ष बनाया गया तो वहीं, उपाध्यक्ष- राजीव शुक्ला, सेक्रेटरी– जय शाह, जॉइंट सेक्रेटरी– देवजीत साकिया और ट्रेजर– आशीष शेलर जैसे दिग्गजों को बनाया गया.

जबकि एपेक्स काऊंसिल ऑफ बीसीसीआई का जिम्मा एमकेजे मजूमदार को सौंपा गया है. तो अरूण सिंह धूमल जो केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के छोटे भाई हैं उन्हें और अविशेक डालमिया (AVISHEK DALMIA) को आईपीएल संभालने का बागडोर सौंपा गया है.

2021-22 के वित्त वर्ष का लेखा-जोखा जनरल बॉडी द्वारा पास कर दिया गया हैं, साथ ही वित्त वर्ष 2022-23 के लिए बजट को भी जनरल बॉडी ने मंजूरी दे दी हैं. भारतीय मेन्स टीम के भविष्य टूर प्रोग्राम 2023-2027 तक और महिला क्रिकेट टीम का भविष्य टूर प्रोग्राम 2022-2025 तक रहेगा. जिसके लिए बीसीसीआई की जनरल बॉडी ने मंजूरी दे दी है.

BCCI ने वूमेंस आईपीएल को भी दे दी मंजूरी

बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली के कार्यकाल में ही वूमेंस आईपीएल की नींव रख दी गई थी. यह अगले साल 2023 में भारत में खेला जाएगा. जिसे लेकर नए-नए अपडेट सामने आते रहते हैं. बीसीसीआई (BCCI) जनरल बॉडी ने आज के इस एनुअल जनरल मीटिंग में वूमेंस आईपीएल को मंजूरी दे दी है.