6,4,4,4,…, Sanju Samson की पारी ने कम किया हार का दर्द

Sanju Samson

6,4,4,4,..., Sanju Samson की पारी ने कम किया हार का दर्द

भारत आज भले हीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला मैच हार गया, लेकिन संजू सेमसन (Sanju Samson) की पारी ने दर्द को कम कर दिया. आज भारत के खिलाफ साउथ अफ्रीका ने 10 रन से मैच जीत कर 3 मैचों का वनडे सीरीज का पहला मुकाबला अपने नाम कर लिया और सीरीज पर 1-0 से अपना बढ़त बना लिया है.

डेविड मिलर और हेनरिक क्लासेनी की शानदार बल्लेबाजी

भारत ने टॉस जीत कर साउथ अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया. साउथ अफ्रीका ने टॉस हार कर इस बल्लेबाजी के मौके का फायदा बहुत हीं शानदार तरीके से उठाया. साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज शुरुआत में तो काफी दबाव में खेल रहे थे जिसके बाद से डेविड मिलर और हेनरिक क्लासेनी को बल्लेबाजी का मौका मिला और इन दोनों बल्लेबाजों ने तूफानी पारी खेलते हुए भारत के सामने 249 का लक्ष्य रखा.

वहीं भारतीय गेंदबाजों में रवि विश्नोई सबसे ज्यादा महंगे गेंदबाज साबित हुए. उन्होंने 8 ओवर में 8.63 की इकॉनोमी के साथ 69 देकर 1 विकेट हासिल किया. इस मुकाबले में शार्दुल ठाकुर सबसे किफायती गेंदबाज रहे और उन्होंने दो विकेट भी चटकाए. शार्दुल ने 4.38 की इकॉनोमी के साथ 8 ओवर में मात्र 35 रन दिया जिसमें 1 मेडेन ओवर भी सामिल है.

दो भारतीय बल्लेबाजों ने मैच को बनाया रोमांचक

साउथ अफ्रीका द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरे भारतीय टीम के बल्लेबाज नाकाम रहे. लेकिन दो बल्लेबाज ऐसे रहे जिन्होंने बुरी तरह हार रहे भारतीय टीम को जीत की एक उम्मीद दिया. भले हीं आज भारत हार गया लेकिन इन दोनों बल्लेबाजो की बल्लेबाजी ने इस मुकाबले में रोमांच ला दिया. पहले श्रेयस अय्यर ने बढ़ रहे रन रेट को रोकने के लिए धाकड़ बल्लेबाजी करते हुए 37 गेंदों में 50 रन बनाकर आउट हो गए. जिसमें उन्होंने 8 चौके के साथ इस अर्धशतकीय पारी को पूरा किया.

Sanju Samson की वो कमाल की पारी

इसके बाद बात करे संजू सेमसन (Sanju Samson) की तो उनकी शुरुआत थोड़ी धीमी रही. लेकिन उन्होंने जब बाउंड्री लगाना शुरू किया तो अफ्रीकी गेंदबाजों के पसीने छुट गए. संजू सेमसन (Sanju Samson) को आखिरी ओवर में स्ट्राइक मिला जिसमे उन्हें 6 गेंदों में 29 रन बनाने था जो असंभव था. लेकिन संजू (Sanju Samson) ने इस टारगेट को ध्यान में रखते हुए भरपूर कोशिश के साथ 6 गेंदों में 20 रन बनाए. भले हीं इस मैच को भारत ने 9 रन से हारा है लेकिन संजू (Sanju Samson) की इस तूफानी पारी ने दिल जीत लिया.

यह भी पढ़ें- IND vs SA 1st ODI: भारत ने 10 रन से हारा पहला मुकाबला, संजू सेमसन ने जीता दिल