Chahal ने दिया पाकिस्तान को दूसरा झटका, फखर जमान हुए आउट
टीम इंडिया के स्पिनर गेंदबाज यूज़वेंद्र चहल (Chahal) ने आखिरकार अपना कमाल दिखाया और टीम इंडिया को दूसरी सफलता दिलाई. उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे मुकाबले में फखर जमान को 15 रन पर पवेलियन भेजा है. इसी के साथ पाकिस्तान को यह दूसरा झटका लगा है. देखा जाए तो यह झटका पाकिस्तान को तब लगा जब पाकिस्तान ने 63 रन की पारी पर थी. जहां फखर जमान के आउट होने के बाद नवाज मैदान पर आए हैं. ऐसे में रोहित शर्मा की यह साफ रणनीति नजर आ रही है कि उन्होंने यूज़वेंद्र चहल (Chahal) और रवि बिश्नोई को इस मुकाबले में क्यों शामिल किया है.
पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर है प्रेशर
सबसे पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के विकेट गिरने के बाद पाकिस्तान टीम थोड़ी कमजोर नजर आई जहां मोहम्मद रिजवान और फखर जमान ने अच्छी साझेदारी करनी चाही लेकिन यूज़वेंद्र चहल (Chahal) ने अपने गेंदबाजों से कमाल दिखाते हुए इस मुकाबले में पहली सफलता हासिल की. यही वजह है कि रोहित शर्मा लगातार यूज़वेंद्र चहल (Chahal) से गेंदबाजी करा रहे थे.
Chahal ने दिखाया कमाल
आपको बता दें कि इस मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर सबसे पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया जहां बल्लेबाजी करने आई टीम इंडिया ने पाकिस्तान के सामने 183 रनों का लक्ष्य रखा है. ऐसे में लगभग 10 ओवर का खेल खत्म हो चुका है और पाकिस्तान की टीम इस वक्त 75 के स्कोर पर 2 विकेट के नुकसान पर खेल रही है जहां मोहम्मद रिजवान जैसे दिग्गज खिलाड़ी इस वक्त इस क्रीज पर मौजूद है. वही देखा जाए तो अभी यूज़वेंद्र चहल (Chahal) के कई ओवर बाकी है जिनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है.
Yuzvendra Chahal
Got 2nd wicket for India Chatur chalak Chanchal chahal jai ho 🇮🇳👍💯#INDvsPAK #ViratKohli #YuzvendraChahal #AsiaCupT20 pic.twitter.com/Gv6XWymHb1— Rajkumar 🇮🇳 (@ParthShukla0198) September 4, 2022
यह भी पढ़ें- Babar Aazam फिर हुए फ्लॉप, रवि बिश्नोई ने आते ही किया आउट