Commonwealth Games: कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद भी फाइनल खेलने उतरी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर
Commonwealth Games: कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद भी फाइनल खेलने उतरी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर
कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए फाइनल मुकाबले में एक बहुत बड़ी चूक देखने को मिली जिसे लेकर अब जोरों शोरों से चर्चा हो रही है. दरअसल कॉमनवेल्थ गेम्स में जो फाइनल मुकाबला हुआ उसमें एक ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद भी इस मैच में खेलती नजर आई जहां अब इस मुक़ाबले पर ढेरों सवाल शुरू हो चुके हैं. देखा जाए तो कहीं ना कहीं यह अन्य खिलाड़ियों के साथ एक बहुत बड़ी लापरवाही है जिसके बाद प्रबंधन पर कई सवाल खड़े किए जा रहे है.
सुर्खियों में छाई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी
कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ताहिला मैकग्रा सुर्ख़ियों में छाई रही. दरअसल इस वक्त वह कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. इसके बावजूद वह मैदान में खेलने उतरी. राष्ट्रगान के दौरान अपनी टीम के साथियों के साथ उन्हें लाइन में खड़े होने के बजाय फेस मास्क पहने स्टैंड में अकेले बैठे देखा गया. इसके बाद वह बिना मास्क लगाएं नंबर चार पर बल्लेबाजी करने उतरी जहां अब इस मामले को लेकर कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) ऑस्ट्रेलिया ने बताया कि खेल के दौरान मैकग्रा को भाग लेने की अनुमति देने से पहले उन्होंने टूर्नामेंट विशेषज्ञ टीम और मैच अधिकारियों से परामर्श किया था.
ऑस्ट्रेलिया ने दिया बयान
कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) के फाइनल मुकाबले में सकारात्मक परीक्षण करने के बावजूद भी शामिल होने पर ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि मैकग्रा के रविवार को कोविड-19 के लक्षण के बारे में टीम प्रबंधन को सूचित किया और बाद में वह पॉजिटिव पाई गई. उनका नाम ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में रखा गया था और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने फाइनल में उसकी भागीदारी को मंजूरी दी थी.
Commonwealth में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को हराया
कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) में भारतीय महिला क्रिकेट टीम का मुकाबला फाइनल में ऑस्ट्रेलिया टीम के साथ हुआ जहां इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 9 रन से हरा कर गोल्ड मेडल पर कब्जा कर लिया है. वही भारतीय महिला क्रिकेट टीम को सिल्वर मेडल के साथ संतोष करना पड़ा. दरअसल यह मैच आखिरी ओवर तक बेहद ही रोमांचक रहा लेकिन भारत को इस मैच में जीत हासिल नहीं हुई जिसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि कप्तान के अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज इस मैच में अपना कमाल नहीं दिखा पाए.
यह भी पढ़ें- Commonwealth Games: टेबल टेनिस में भारत ने गोल्ड पर किया कब्जा, इन दोनों खिलाड़ियों ने दिखाया कमाल