Commonwealth Games: सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय महिला हॉकी टीम के साथ हुई चीटिंग

Commonwealth

Commonwealth Games: सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय महिला हॉकी टीम के साथ हुई चीटिंग

इस वक्त इंग्लैंड में कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) खेला जा रहा है जहां भारतीय महिला हॉकी टीम को सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा. एक तरफ भारतीय टीम की इस हार से फैंस निराश है तो वहीं दूसरी ओर अब इस मैच को लेकर एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने हर किसी के होश उड़ा दिए हैं. भारतीय महिला हॉकी टीम के साथ चीटिंग का आरोप लगाया गया है जिसे लेकर अब सोशल मीडिया पर तरह- तरह के पोस्ट किए जा रहे हैं.

ये है पूरा मामला

ind vs aus hockey

कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) के सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय महिला हॉकी टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला हुआ जहां भारतीय महिला टीम को ऑस्ट्रेलिया ने पेनल्टी शूटआउट में हराया. सेमीफाइनल मुकाबले में फुल टाइम तक दोनों ही टीमें 1-1 की बराबरी पर थी. इसके बाद मुकाबले का फैसला पेनाल्टी शूटआउट से किया जाना था और यहां पर भारतीय टीम को ऑफिशल गलती का नुकसान उठाना पड़ा. मैच का रुख तब पड़ता जब गोलकीपर सविता पूनिया ने पहला पेनल्टी शूटआउट बचा लिया लेकिन रेफरी ने बताया कि शार्ट के दौरान घड़ी शुरू नहीं थी. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया को दोबारा पहला शॉट मारने का मौका मिला और यहीं से मैच पलट गया.

फैंस ने जाहिर की निराशा

team hockey tweet

कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) में भारतीय महिला हॉकी टीम जिस तरह सेमीफाइनल से बाहर हुई उस वजह से फैंस काफी निराश है जहां सोशल मीडिया पर अब तरह-तरह की बातें कही जा रही है. दरअसल जब भारतीय गोलकीपर और कप्तान सविता पूनिया ने पहले शूट को बचा लिया तो पता चला कि टाइमर चालू नहीं हो सका जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया को उसी शूट को दोबारा लेने का मौका मिला और इससे भारतीय टीम उबर नहीं सकी और पेनल्टी शूटआउट से 3-0 से हार गई जहां टाइमर नहीं चालू होने की घटना ने भारतीय फैंस के अंदर आक्रोश पैदा कर दिया है और अब अंतरराष्ट्रीय हॉकी फेडरेशन पर बेईमानी का आरोप लगाया जा रहा है.

Commonwealth में टीम इंडिया का टूटा मनोबल

hockey team india

कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) में इस तरह की घटना ने ना केवल फैंस को निराश किया बल्कि भारतीय महिला हॉकी टीम का मनोबल भी टूटा. इतना ही नहीं मैच के दौरान कॉमेंटेटर्स ने भी इस फैसले की आलोचना की और कहा कि इसमें टीम इंडिया की क्या गलती है. इस पूरी घटना के बाद कप्तान सविता पूनिया मैच के बाद रोती नजर आई क्योंकि हर कोई भारतीय महिला हॉकी टीम से स्वर्ण पदक की उम्मीद कर रहा था.

यह भी पढ़ें- Commonwealth Games: फाइनल मुकाबले में मात्र 0.01 सेकंड से चूक गई हिमा दास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *