Commonwealth Games: सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय महिला क्रिकेट टीम, पाकिस्तान हुई टूर्नामेंट से बाहर

Commonwealth Games

Commonwealth Games: सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय महिला क्रिकेट टीम, पाकिस्तान हुई टूर्नामेंट से बाहर

कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है जहां ग्रुप ए में से ऑस्ट्रेलिया टीम और टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है जहां ऑस्ट्रेलिया के पास 6 पॉइंट है और भारतीय टीम के पास 4 पॉइंट है. दरअसल बुधवार देर रात खेले गए मुकाबले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बारबाडोस को 100 रनों के बड़े अंतर से हराते हुए कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) के सेमीफाइनल में जगह बनाई जहां 6 अगस्त को पहला और दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा.

इन खिलाड़ियों ने खेली शानदार पारी

team india woman

कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) के सेमीफाइनल तक पहुंचने में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बल्लेबाज शेफाली वर्मा और जेमिमाह रोड्रिग्स ने शानदार पारी खेली जिस वजह से टीम इंडिया को इस मैच में बड़ी जीत हासिल हुई. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बारबाडोस के सामने 162 रन का लक्ष्य रखा जहां इस बीच शेफाली वर्मा ने 43 रन और जिनीव रोड्रिगेज ने 56 रन की नाबाद पारी खेली. यही वजह थी कि इस मुकाबले में टीम इंडिया को 100 रन के बड़े अंतर से जीत हासिल हुई और वह कॉमनवेल्थ (Commonwealth Games) के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करने में कामयाब हुई है.

टीम इंडिया की गेंदबाजी ने Commonwealth Games में किया कमाल

team india 6

यह कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) इस बार महिलाओं के लिए बेहद ही खास होने वाला है क्योंकि कई दशकों के बाद महिला क्रिकेट टीम को कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) में खेलने का मौका मिला है. ऐसे में टीम इंडिया ने बाजी मारते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है. बारबाडोस के साथ हुए मुकाबले में टीम इंडिया के गेंदबाजों में खूब कमाल दिखाया और बारबाडोस की टीम को 62 रनों पर ही ऑल आउट कर दिया. भारत की तरफ से अकेले रेणुका सिंह ने 10 रन देकर चार विकेट लिए जबकि मेघना सिंह, स्नेह राणा, राधा यादव और हरमनप्रीत कौर को एक-एक विकेट हासिल हुआ.

ये है पूरा शेड्यूल

womans player

कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) में सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद टीम इंडिया को 6 अगस्त को पहला सेमीफाइनल खेलना है जो कि दोपहर 3:30 बजे से होगा. वही दूसरा सेमीफाइनल रात 10:30 बजे से खेला जाएगा. इसके अलावा 7 अगस्त को ब्रॉन्ज मेडल मुकाबला और गोल्ड मेडल मुकाबला होना है. आपको बता दें कि ग्रुप बी मैच में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीम ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है. वहीं पाकिस्तान की टीम अभी तक कोई मैच नहीं जीत पाई है जिस वजह से वह टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं.

यह भी पढ़ें- Commonwealth Games: ठेले पर सब्जी बेचने वाले ने जीता ब्रॉन्ज मेडल, कच्चे मकान में बीता है बचपन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *