Commonwealth Games के फाइनल मुकाबले में पहुंची भारतीय महिला क्रिकेट टीम
Commonwealth Games के फाइनल मुकाबले में पहुंची भारतीय महिला क्रिकेट टीम
कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) के सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम का मुकाबला इंग्लैंड के साथ हुआ जहां टीम इंडिया ने 4 रन से इस मैच में जीत हासिल कर ली है और अब फाइनल मुकाबले ने गोल्ड मेडल पक्का करने के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम इसी जोश और जुनून के साथ मैदान पर उतरेगी. देखा जाए तो यह मुकाबला बेहद रोचक रहा जहां आखिरी का ओवर निर्णायक साबित हुआ. इसमे टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने बड़ी ही चतुराई से इस मैच को अपने कब्जे में किया.
रोचक रहा मुकाबला
कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) में भारत और इंग्लैंड के बीच हुए सेमीफाइनल मुकाबला बेहद ही रोचक रहा जहां टीम इंडिया को आखरी बॉल पर जाकर फाइनल का टिकट मिला. आखिरी ओवर में इंग्लैंड को जीतने के लिए 14 रन की जरूरत थी और टीम इंडिया की तरफ से स्नेह राणा ने आखिरी ओवर की गेंदबाजी संभाली और केवल 9 रन दिए इसके साथ ही 1 विकेट भी लिया जिस वजह से भारत ने इस मैच का रुख अपनी तरफ किया और फाइनल में अपनी जगह पक्की की. दरअसल इस मैच में सबसे पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 164 रनों का लक्ष्य इंग्लैंड के सामने रखा था जहां भारत को 4 रनों से जीत हासिल हुई.
इन बल्लेबाजों ने दिखाया कमाल
कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) के सेमीफाइनल मुकाबले में सबसे पहले भारत ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया जहां टीम इंडिया का यह फैसला बेहद ही सही साबित हुआ. बल्लेबाजी करने आई स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई. स्मृति मंधाना ने 61 रन की पारी खेली. वहीं जेमिमा ने भारत के लिए 44 रन की पारी खेली जिस वजह से टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत मिली.
Commonwealth Games में भारतीय गेंदबाजों ने की इंग्लैंड की छुट्टी
कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) के सेमीफाइनल मुकाबले में जब इंग्लैंड बल्लेबाजी करने उतरी तो उसकी शुरुआत बेहद ही शानदार थी लेकिन जब भारतीय गेंदबाज अपनी फॉर्म में आए तो फिर धीरे-धीरे इंग्लैंड की टीम मैच में पिछड़ती गई. एक वक्त इंग्लैंड का पलड़ा भारी था क्योंकि अपने होम ग्राउंड पर खेल रही इंग्लैंड के सामने भारत द्वारा दिया गया लक्ष्य कोई खास बड़ा नहीं था लेकिन टीम इंडिया के गेंदबाजों ने इस मुकाबले में कंजूसी दिखाते हुए इस मैच को अपने कब्जे में किया जहां भारत को ऐसे- ऐसे मौके पर विकेट मिले जहां पर जरूरत थी.
#TeamIndia through to the FINALS of #CWG2022 🎉🥳 pic.twitter.com/Bswbcq4L2h
— BCCI Women (@BCCIWomen) August 6, 2022
अब गोल्ड मेडल पर है नजर
कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने फाइनल का टिकट कटवा लिया है जहां अब सोने से कम कुछ भी उम्मीद नहीं की जा रही है. एक तो कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) 2022 मे महिला क्रिकेट टीम की वापसी हुई है. ऐसे में यह टीम इंडिया के लिए बेहद ही खास पर है. आपको बता दें कि फाइनल मुकाबले में भारत को ऑस्ट्रेलिया या न्यूजीलैंड के साथ भिड़ना पड़ सकता है जो 7 अगस्त को खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें- Commonwealth Games: रेसलिंग में फिर भारत ने जीता 3 गोल्ड, इन खिलाड़ियों ने दिखाया जलवा