Commonwealth Games: भारत ने रेसलिंग में की गोल्ड की बरसात, इन खिलाड़ियों ने दिलाया सोना

Commonwealth Games

Commonwealth Games: भारत ने रेसलिंग में की गोल्ड की बरसात, इन खिलाड़ियों ने दिलाया सोना

कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद ही शानदार चल रहा है जहां शुक्रवार को हुए रेसलिंग मुकाबले में भारतीय खिलाड़ियों ने अपना जलवा एक बार फिर से बिखेरा और भारत के लिए मेडल की झड़ी लगा दी. दरअसल बजरंग पूनिया, दीपक पूनिया और साक्षी मलिक ने रेसलिंग में शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए भारत को गोल्ड मेडल दिलाया. वहीं अनु मलिक सिल्वर मेडल जीतने में कामयाब रही. इसी के साथ कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) में भारत के पास अब कुल 26 पदक हो चुके है. जहां आगे भी भारत को कई मेडल की उम्मीद है

इन खिलाड़ियों ने जीता गोल्ड

deepak punia

कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) में हुए रेसिंग के मुकाबले में दीपक पूनिया ने कुश्ती में भारत को तीसरा गोल्ड मेडल दिलाया जहां कुश्ती के 86 किलो भार वर्ग के फाइनल मुकाबले में दीपक ने पाकिस्तानी रेसलर मोहम्मद इनाम को 3-0 से हराकर गोल्ड पर कब्जा किया. वही देखा जाए तो साक्षी मलिक ने वूमेन 62 किलो भारवर्ग के फाइनल में कनाडा की एना गोडिनेज को बाय फाँल के जरिए 4-4 से मात दी. जहां भारत को इन चारों से काफी उम्मीदें थी और यह चारों खिलाड़ी भारत की उम्मीद पर खड़े उतरे.

Commonwealth Games में पांचवें स्थान पर पहुंचा भारत

india

अगर सातवें दिन की बात की जाए तो सातवें दिन भारत के पास 6 मेडल आ चुके हैं और अब मेडल टैली में भारत पांचवें नंबर पर आ चुका है जिसके बाद भारत के पास 9 गोल्ड, 8 सिल्वर और 9 ब्रोंज मेडल है. इस मेडल टैली में ऑस्ट्रेलिया टॉप पर है. वहीं मेजबान इंग्लैंड दूसरे एवं कनाडा तीसरे स्थान पर है. जबकि न्यूजीलैंड चौथे स्थान पर है. ऐसी उम्मीद है कि आगे के खेल में शानदार प्रदर्शन दिखाकर भारत स्टेबल पॉइंट में और ऊपर जा सकता हैं जहां अभी कई एथलीट को अपना प्रदर्शन दिखाना बाकी है.

इन खिलाड़ियों को मिली हार

indian woman hocky team

कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) में 200 मीटर की दौड़ में हिमा दास इस बार पिछड़ गई और अपने ग्रुप में तीसरे स्थान पर रहने के चलते वह फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी. वही महिला हॉकी में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों शूटआउट में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा. निर्धारित समय तक दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर थी जहां अब भारतीय टीम कांस्य पदक के मुकाबले में न्यूजीलैंड का सामना करेंगी.

यह भी पढ़ें- Commonwealth Games: पैरा पावरलिफ्टिंग में देश को मिला छठा सोना, सुधीर ने दिलाया 20वां पदक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *