Commonwealth Games में 19 साल के जेरेमी ने जीता गोल्ड, चोट खाई दर्द से कराहा फिर भी डटे रहे

Commonwealth Games

Commonwealth Games में 19 साल के जेरेमी ने जीता गोल्ड, चोट खाई दर्द से कराहा फिर भी डटे रहे

कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) की शुरुआत होने के साथ-साथ ही भारत का इसमें खाता खुल चुका है जहां अब भारत को कॉमनवेल्थ गेम्स में जेरेमी लालरिन्नूंगा ने गोल्ड मेडल दिलवाया है जहां रविवार को वेटलिफ्टिंग के इवेंट में उन्होंने अपने नाम एक शानदार रिकॉर्ड दर्ज करके यह उपलब्धि हासिल की है. आपको बता दें कि 19 साल के जेरेमी लालरिन्नूंगा ने कुल 300 किलो वजन उठाया. मैच के अंत में वह लड़खड़ा गए थे लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और अंत में मेडल जीत कर ही दम लिया.

Commonwealth Games में मेडल जीतना नहीं था आसान

Jeremy Lal

कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) में जेरेमी लालरिन्नूंगा के लिए गोल्ड मेडल जीतना बिल्कुल भी आसान नहीं था. दरअसल कॉमनवेल्थ गेम्स में वेटलिफ्टिंग का मुकाबला जब शुरू हुआ तब राउंड आगे बढ़ने के साथ-साथ वजन भी बढ़ता जा रहा था. पहले राउंड में जेरेमी लालरिन्नूंगा ने 136 किलोग्राम का वजन उठाया था जो आखिरी तक जाते-जाते 165 किलोग्राम तक पहुंच गया. जब क्लीन एंड जर्क राउंड में उन्होंने 154 किलोग्राम का वजन उठाया तब उनकी कमर में हल्का दर्द हुआ जिसके तुरंत बाद वह जमीन पर लेट गए लेकिन खास बात यह रही कि दोनों ही बार उन्होंने हार नहीं मानी और सफलता पाई.

छठे नंबर पर पहुंचा भारत

Jeremy

कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) में गोल्ड मेडल जीतने वाले जेरेमी लालरिन्नूंगा ने दिसंबर 2011 में वेटलिफ्टिंग शुरू किया. 2012 में आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट में मिजोरम के कोच ने उन्हें ट्रेनिंग दी तब से लगातार वह वेटलिफ्टिंग कर रहे हैं लेकिन अभी तक उन्होंने कोई भी बेहतर प्रदर्शन नहीं दिखाया. इसके बाद सीधे कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) में गोल्ड मेडल जीतकर हर किसी को हैरान कर दिया जहां भारत 3 गोल्ड समेत छह मेडल के साथ छठे स्थान पर जहां अभी सबसे ज्यादा ऑस्ट्रेलिया के पास 22 गोल्ड मेडल है.

ठान लिया था पदक जीतना

Lalrinnunga

मिजोरम के रहने वाले जेरेमी लालरिन्नूंगा ने अपने पिता से प्रेरणा लेकर सबसे पहले बॉक्सिंग की शुरुआत की लेकिन इसके कुछ समय बाद उन्होंने वेटलिफ्टिंग को अपना करियर चुना जहां इस बार 29 वर्षीय जेरेमी लालरिन्नूंगा ने कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) के पहले ही यह निश्चय कर लिया था कि वह इस बार गोल्ड मेडल जीत कर ही दम लेंगे. आपको बता दें कि इस बार कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) में भारत को जितने भी पदक मिले हैं वह सभी वेटलिफ्टिंग के माध्यम से आए हैं जिसमें मीराबाई चानू, जेरेमी लालरिन्नूंगा और संकेत महादेव सरगर ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया है.

यह भी पढ़े- केएल राहुल ने भारतीय टीम में सेलेक्ट नहीं होने पर ट्वीट कर किया ये चौंकाने वाला खुलासा, पोस्ट में झलका दर्द

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *