Commonwealth Games: लॉन बॉल में भारत ने जीता गोल्ड, दक्षिण अफ्रीका को हराकर रचा इतिहास
Commonwealth Games: लॉन बॉल में भारत ने जीता गोल्ड, दक्षिण अफ्रीका को हराकर रचा इतिहास
कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) में इस बार भारत का प्रदर्शन बेहद ही शानदार नजर आ रहा है जहां पांचवे दिन भारत के हाथों गोल्ड मेडल लगा है. यह मेडल भारत ने लॉन बॉल के वूमेन फॉर मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 17-10 से हराते हुए जीता है. इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को हराने के साथ- साथ ही भारत ने एक नया इतिहास रच दिया है. आपको एक खास बात बता दे कि यह पहली बार है जब कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) में देश ने पहला गोल्ड मेडल जीता है.
लॉन बॉल में भारत को मिला पहला मेडल
इस साल कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) का आयोजन 28 जुलाई से हुआ जो 8 अगस्त तक चलेगा. इसमें दुनिया भर के करीब 72 देश हिस्सा ले रहे हैं. भारत की तरफ से इसमें 213 खिलाड़ी ने हिस्सा लिया है. अगर इस मुकाबले के फाइनल मैच की बात करें तो भारत ने अफ्रीकी टीम को 17-10 से हराकर यह मेडल अपने नाम किया है. साल 1930 के शुरुआती सीजन से ही यह खेल कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) में खेला जा रहा है लेकिन अभी तक भारत को इसमें एक भी मेडल हासिल नहीं हुआ था.
Commonwealth Games का ये मुकाबला बेहद रोचक रहा
अफ्रीकी टीम को हराने से पहले कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) में भारत को न्यूजीलैंड की टीम से भिड़ना था जहां न्यूजीलैंड की टीम को भारत ने 16-13 से हराकर पहली बार कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) के फाइनल में जगह बनाया और इसके बाद साउथ अफ्रीका को फाइनल में हराकर एक नया इतिहास रच दिया. कॉमनवेल्थ गेम्स के 92 साल के इतिहास में पहला मौका है जब भारतीय महिला टीम ने कोई मेडल अपने नाम किया है.
भारत को जीतने हैं और मेडल
इस साल कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) के 22 वें सीजन का आयोजन बर्मिंघम में हो रहा है जहां इस मुकाबले का आज पांचवा दिन है. इसी के साथ भारत ने अभी तक कुल 9 पदक जीते हैं और यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा क्योंकि आगे कई ऐसे मुकाबले हैं जिसमें भारतीय एथलीट उतरेंगे और उसमें मेडल जीतने की पूरी उम्मीद है. अभी तक भारत ने सबसे ज्यादा 7 मेडल वेटलिफ्टिंग में जीते हैं जबकि 2 पदक जूडो में आए हैं.
यह भी पढ़े- Commonwealth Games में भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तान को रौंदा, टॉप पर पहुंची टीम इंडिया