Commonwealth Games: पिता ने भैंस का दूध पिलाकर बनाया पहलवान, बेटा नें जीता गोल्ड मेडल

Commonwealth

Commonwealth Games: पिता ने भैंस का दूध पिलाकर बनाया पहलवान, बेटा नें जीता गोल्ड मेडल

कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) में भारतीय पहलवानों का एक बार फिर से दबदबा नजर आ रहा है जहां कुश्ती में अभी तक भारत ने तीन गोल्ड मेडल हासिल कर लिया है. इन खिलाड़ियों में एक नाम नवीन मलिक का है जिन्होंने गोल्ड मेडल जीता हैं. इनके परिजन खुशी से झूम उठे और गांव में मिठाइयां बांटकर जीत का जश्न मनाया गया. दरअसल नवीन मलिक ने फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाड़ी को हराकर शानदार जीत दर्ज करते हुए गोल्ड पर कब्जा किया.

भैंस का दूध पिलाकर बनाया पहलवान

naveen as child

कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) में गोल्ड मेडल पर कब्जा करने वाले नवीन मलिक के पिता धर्मपाल ने बताया कि उन्होंने भैंस का दूध पिला कर अपने बेटे को पहलवान बनाया है और उन्हें अपने बेटे के प्रदर्शन पर बेहद ही गर्व है. बस उन्होंने यह उम्मीद जाहिर की है कि जिस तरह कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) में उनके बेटे ने शानदार प्रदर्शन किया है, ठीक उसी तरह ओलंपिक में भी वह सोना जीते तो परिवार को और भी ज्यादा खुशी मिलेगी. आपको बता दें कि कुश्ती में भारतीय एथलीट्स बेहद ही शानदार प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं जहां इस क्षेत्र में आगे और भी मेडल की उम्मीद की जा रही है.

Commonwealth में गोल्ड जितने वाले खिलाड़ी का खेती कर होता है गुजारा

naveen

कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) में गोल्ड मेडल जीतने वाले नवीन मलिक बेहद ही साधारण परिवार से ताल्लुक रखते हैं जहां गोल्ड मेडल जीतते ही नवीन के माता-पिता की आंखों में आंसू नजर आ गए. आपको बता दें कि उनका एक साधारण सा परिवार है जो खेती करके अपना जीवन गुजारता है. जब नवीन की कुश्ती चल रही थी उस वक्त परिवार वालों के साथ- साथ सभी ग्रामीण भी टीवी के सामने बैठे थे और उनकी जीत का इंतजार कर रहे थे जहां फाइनल में गोल्ड मेडल जीतते ही हर तरफ जीत का जश्न मनाया जा रहा है.

इस वजह से कुश्ती करने का लिया फैसला

naveen kusti

कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) में गोल्डन बॉय बन चुके नवीन मलिक के बड़े भाई प्रवीण भी पहलवान है जहां अपने भाई की पहलवानी को देखते- देखते उनके मन में पहलवानी का शौक जागा जिसके बाद उनके पिता ने नवीन मलिक को प्रशिक्षण लेने के लिए भेज दिया. प्रशिक्षण के दौरान उन्होंने कई राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में भी स्वर्ण जीता और उन्होंने हाल ही में हुए एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में भी गोल्ड मेडल हासिल किया था जहां अब परिवार ने ओलंपिक में गोल्ड मेडल हासिल करने की इच्छा जाहिर की है.

यह भी पढ़ें- Commonwealth Games: फाइनल में पहुंची भारतीय पुरुष हॉकी टीम, मेडल किया पक्का

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *