Commonwealth Games में भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तान को रौंदा, टॉप पर पहुंची टीम इंडिया
Commonwealth Games में भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तान को रौंदा, टॉप पर पहुंची टीम इंडिया
कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को बुरी तरह एकतरफा मुकाबले में 8 विकेट से हराया जहां इस मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल करके टेबल में नंबर एक पर जगह बना ली है. वहीं दूसरी ओर बुरी तरह मुकाबला हारने के बाद पाकिस्तान टीम कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) ग्रुप में सबसे नीचे पहुंच चुकी है. देखे तो इस मुकाबले में स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने टीम इंडिया की तरफ से जबरदस्त शुरुआत दिलाते हुए इस मैच को एकतरफा मुकाबले में तब्दील कर दिया.
Commonwealth Games पाक का हुआ बुरा हश्र
देखा जाए तो कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) में महिला क्रिकेट टीम के लिए यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है जहां कई दशक के बाद क्रिकेट को कामनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) में शामिल किया गया है जिसमें महिलाओं को खेलने का मौका मिला. ऐसे में भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ मैच बेहद ही रोमांचक रहा जहां सबसे पहले टॉस जीतकर पाकिस्तान ने बल्लेबाजी की और यह फैसला उसके लिए बेहद ही गलत साबित हुआ जहां 18 ओवर में ऑल आउट हुई पाकिस्तान की टीम भारत के सामने केवल 99 रनों का लक्ष्य रख पाई जहां इस लक्ष्य को टीम इंडिया ने 12 ओवर में ही पूरा कर दिया.
टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने किया कमाल
कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) के इस मुकाबले में जब टीम इंडिया की बल्लेबाजी शुरू हुई तब स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने टीम इंडिया की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए बेहद ही शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों खिलाड़ियों के बीच 35 बॉल में 64 रन की साझेदारी देखने को मिली जहां अकेले स्मृति मंधाना ने 63 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली जहां लंबे समय से एक बडी़ पारी का इंतजार कर रही स्मृति मंधाना के पास पाकिस्तानी गेंदबाजों को रौंदने का यह बेहद ही अच्छा मौका था.
बल्लेबाजी में फ्लॉप हुई पाकिस्तान
कॉमनवेल्थ (Commonwealth Games) के इस मुकाबले में जब भारत और पाकिस्तान के बीच मैच हुआ तो सबसे पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की तरफ से मुनीबा अली ने 32 रनों की पारी खेली जो सबसे हाई स्कोर रहा. बाकी के बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा पार किए बिना ही आउट हो गए. यही वजह रही कि इस मुकाबले में टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ एक बहुत बड़ी जीत हासिल हुई है जो आगे के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाले मैच में एक बेहद ही भूमिका निभा सकता है.
यह भी पढ़ें- Commonwealth Games में 19 साल के जेरेमी ने जीता गोल्ड, चोट खाई दर्द से कराहा फिर भी डटे रहे