Commonwealth Games: टेबल टेनिस में भारत ने जीता गोल्ड, अब तक 13 मेडल जीत चुका है भारत
Commonwealth Games: टेबल टेनिस में भारत ने जीता गोल्ड, अब तक 13 मेडल जीत चुका है भारत
कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) में एक बार फिर से भारत को गोल्ड मेडल हासिल हुआ है जहां इस बार के कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) में भारत का प्रदर्शन बेहद ही शानदार नजर आ रहा है. बर्मिंघम में चल रहे कामनवेल्थ गेम्स में पुरुष टेबल टेनिस की टीम ने शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए भारत को गोल्ड मेडल दिलाया है जहां सिंगापुर को हराते हुए भारत ने 3-1 से इस मुकाबले को जीतते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया है. सबसे खास बात यह है कि यह दूसरी बार है जब पुरुष टेबल टेनिस की टीम ने इस इवेंट में गोल्ड मेडल हासिल किया है. इससे पहले साल 2018 में यह टीम ऐसा कारनामा कर चुकी हैं.
आसान नहीं था मेडल जीतना
भारतीय पुरुष टेबल टेनिस की टीम ने कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) में गोल्ड मेडल तो हासिल कर लिया है लेकिन इसके लिए उन्हें फाइनल तक पहुंचने में काफी पापड़ बेलने पड़े. फाइनल मुकाबले में सिंगापुर को 3-1 से हराने में भारत की ओर से हरमीत देसाई और जी. साथियान ने भारत को शानदार शुरुआत दिलाई. एक वक्त था जब यह खेल बराबरी पर आकर रुक गया था लेकिन जी. साथियान और हरमीत देसाई ने इस मुकाबले में अपनी जीत पक्की करके भारत के नाम गोल्ड मेडल दर्ज किया है जहां हर तरफ भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम की काफी तारीख की जा रही है और खूब ट्वीट भी किए जा रहे हैं.
कुछ ऐसा रहा Commonwealth Games का मुकाबला
कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) में इससे पहले भारत के लिए शरत कमल हारे थे लेकिन उनके अलावा जी साथियान और हरमीत देसाई ने अपने-अपने सिंगल्स के अलावा डबल मैच को जीतकर भी भारत की झोली में पांचवा गोल्ड मेडल डाला. फाइनल मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड के ऊपर 1-0 की बढ़त बना ली जहां पहले मुकाबले में हरमीत देसाई और जी. साथियान की जोड़ी ने सिंगापुर की जोड़ी को 13-11 11-7 11-5 से हराया.
भारत के पास है इतने मेडल
इस साल कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) में भारत के नाम अब तक 13 मेडल हो चुके हैं और यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा. 13 मेडल में 5 गोल्ड, 5 सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज मेडल शामिल है जहां अभी तक सबसे ज्यादा मेडल वेटलिफ्टिंग में आए हैं. वही लॉन बॉल में महिला टीम और टेबल टेनिस में पुरुष टीम ने पीला तमगा हासिल किया. वही दो मेडल जूडो और एक मेडल बैडमिंटन में भारत को मिले हैं. देखा जाए तो अभी कई भारतीय एथलीट का खेल बाकी है जिसमें भारत को अभी और मेडल की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें- Commonwealth Games: लॉन बॉल में भारत ने जीता गोल्ड, दक्षिण अफ्रीका को हराकर रचा इतिहास