Deepak Hooda को सता रहा टीम इंडिया से बाहर होने का डर, बताई वजह
टीम इंडिया के खिलाड़ी दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने आयरलैंड के खिलाफ मैच खेलते हुए अपने बल्ले से 104 रन की आक्रामक पारी खेली थी. इसके बावजूद भी दीपक हुड्डा को टीम से बाहर होने का डर सता रहा है जिसके पीछे कि उन्होंने कई वजह खुद बताइ है. आपको बता दें कि आयरलैंड के खिलाफ शतकीय पारी खेलने के बाद खुद उन्होने बताया था कि मैंने कभी अंतरराष्ट्रीय मैच में पारी का आगाज नहीं किया लेकिन शीर्ष क्रम के बल्लेबाज होने के कारण काफी चुनौतियों का सामना करना होता है.
भारतीय टीम में जगह बनाना है मुश्किल
दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) को इस वक्त इंडिया से बाहर होने का डर सता रहा है जिसकी वजह भी बहुत लाजिमी है. 27 वर्षीय दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने बखूबी इस बात को स्वीकार किया है कि भारतीय टीम में बहुत ही ज्यादा कंपटीशन है. ऐसे में अपनी जगह बनाना और उसे बरकरार रखना बिल्कुल भी आसान नहीं है लेकिन जब आप भारत की ओर से खेलते हो तो कभी अपने बारे में नहीं सोचते आप टीम के बारे में सोचते हो.
Deepak Hooda ने जड़ा शतक
भारत और आयरलैंड के बीच दूसरे टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया के लिए दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने बेहद ही शानदार प्रदर्शन दिखाया. यही वजह है कि उनके स्कोर की वजह से टीम इंडिया 225 रन बनाने में कामयाब हो पाई. दीपक हुड्डा ने इस मैच में 57 गेंदों का सामना करते हुए 104 रन बनाए जहां इस बीच उन्होंने 9 चौके और 6 छक्के भी लगाए. यही वजह है कि यह मैच का फैसला टीम इंडिया के पक्ष में रहा. हालांकि इस बीच उन खिलाड़ियों ने बेहद खराब प्रदर्शन दिखाया जिनसे काफी उम्मीदें थी.
T20 वर्ल्ड कप पर सबकी नजर
आयरलैंड दौरे पर हार्दिक पांड्या की कप्तानी में जिस तरह दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने संजू सैमसंग के साथ मिलकर 176 रन की साझेदारी की वह काबिले तारीफ रहा जिन्होंने पार्टनरशिप के मामले में रोहित शर्मा और केएल राहुल जैसे खिलाड़ियों को भी पीछे छोड़ दिया. यही वजह है कि दीपक हुड्डा के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें मौका मिल सकता है. वही देखा जाए तो कई खिलाड़ी अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत टी-20 वर्ल्ड कप में अपनी जगह पक्की करने में लगे हुए है.
ये भी पढ़े- IND vs IRE: आईपीएल हो या इंटरनेशनल दोनों में हार्दिक पांड्या हिट