Delhi Capitals के खिलाड़ी पर बलात्कार का आरोप, जल्द होगी गिरफ्तारी
Delhi Capitals के खिलाड़ी पर बलात्कार का आरोप, जल्द होगी गिरफ्तारी
22 वर्ष के के युवा खिलाड़ी संदीप लामिछाने जिन्होंने आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए कई मुकाबले खेलकर अपनी एक अलग पहचान बनाई थी, वह इस वक्त चर्चा में छाए हुए हैं जिन पर 17 साल की एक नाबालिक लड़की ने रेप का आरोप लगाया है जहां इस मामले को गंभीरता से लेते हुए 22 साल के युवा क्रिकेटर पर काठमांडू पुलिस ने शिकायत दर्ज की है और जल्द ही इनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है.
दरअसल यह खिलाड़ी नेपाल का रहने वाला है जो इस वक्त कैरेबियन प्रीमियर लीग में हिस्सा लेने के लिए वेस्टइंडीज पहुँच चुका है. आपको बता दें कि आईपीएल में ये खिलाड़ी दिल्ली कैपिटल (Delhi Capitals) के लिए भी कई मुकाबले खेल चूका है.
Delhi Capitals के इस खिलाड़ी की बढी़ मुसीबत
22 वर्षीय युवा खिलाड़ी संदीप लामिछाने की मुश्किले इस वक्त बढ़ चुकी है. दरअसल शिकायत के बाद नाबालिक लड़की को मेडिकल चेकअप के लिए भेजा गया है. इसके बाद ही आगे कोई फैसला लिया जाएगा. आपको बता दें कि उस नाबालिग लड़की ने अपनी रिपोर्ट में साफ कहा है कि संदीप लामिछाने ने दो बार कथित तौर पर रेप किया. वही खिलाड़ी ने इस मामले में अब तक कोई बयान नहीं दिया है जहां नेपाल पुलिस ने अब गंभीर रूप से इस मामले की जांच पड़ताल करनी शुरू कर दी है और माना जा रहा है कि दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के इस खिलाड़ी को लेकर जल्द ही कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है.
नेपाल पुलिस ने दिया बयान
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए खेल चुके काठमांडू के 22 वर्षीय खिलाड़ी संदीप लामिछाने को लेकर नेपाल पुलिस ने बताया कि राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के कप्तान संदीप लामिछाने के खिलाफ कथित बलात्कार की शिकायत की जांच शुरू कर दी है. यह जांच नाबालिक लड़की को मेडिकल चेकअप भेजने के बाद से शुरू है और अभी तक जारी है. आपको बता दें कि शहर के गौशाला में पुलिस दल ने बुधवार को इस मामले में शिकायत दर्ज की है और इस तरह की घटनाओं को लेकर पुलिस काफी संवेदनशील नजर आ रही हैं.
यह भी पढ़ें- एशिया कप में Afghanistan के हारते ही टीम इंडिया के लिए सारे रास्ते बंद
Delhi Capitals के लिए आईपीएल में बनाया शानदार रिकॉर्ड
नेपाल के खिलाड़ी संदीप लामिछाने ने टी20 इंटरनेशनल में नेपाल के लिए 40 मुकाबले में 78 विकेट हासिल किए हैं जहां अपने नेशनल टीम के लिए इस खिलाड़ी ने 30 वनडे मैच भी खेले हैं. इसके अलावा आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए साल 2018 में इस खिलाड़ी ने डेब्यू किया था जहां लगातार 2 साल तक इसी टीम के लिए खेलते रहे जहां इस खिलाड़ी ने छह मैचों में खेलते हुए 8 विकेट हासिल किए.
यह भी पढ़ें- फाइनल में पहुंचते ही Babar Azam ने भारत के जख्मों पर छिड़का नमक