4 विकेट लेते हीं Kuldeep Yadav को टी20 वर्ल्ड कप में जगह देने के लिए सोशल मीडिया पर उठी मांग

Kuldeep Yadav

4 विकेट लेते हीं Kuldeep Yadav को टी20 वर्ल्ड कप में जगह देने के लिए सोशल मीडिया पर उठी मांग

भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज के आखरी मुकाबले में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने 4 विकेट लेकर इस मैच के हीरो बन गए है. आज के मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों के सामने अफ्रिच्की बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए. साउथ अफ्रीका ने 27.1 ओवर में 99 रन बनाकर ऑल आउट हो गए. साउथ अफ्रीका का इस सीरीज में सबसे शर्मनाक प्रदर्शन रहा.

Kuldeep Yadav के सामने पस्त अफ्रीकी बल्लेबाज

टॉस जीत कर भारतीय टीम के कप्तान शिखर धवन ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया. जिसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने 27.1 ओवर में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजो को 99 रन में ही समेट दिया. इस मुकाबले में सबसे ज्यादा विकेट कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने लिया. जिन्होंने 4.32 की इकॉनमी से 4.1 ओवर में 1 मेडेन के साथ 18 रन देकर 4 विकेट चटकाए.

इसके बाद सिराज ने 3.40 की इकॉनमी से 5 ओवर में  17 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए. वहीं वाशिंगटन सुंदर ने 3.75 की इकॉनमी से 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट लिए. इस मुकाबले में सबसे कम रन देने वाले बल्लेबाज आवेश खान हैं. जिन्होंने 1.60 की इकॉनमी के साथ 5 ओवर में 1 मेडेन के साथ मात्र 8 रन दिए.

Read More: IND vs SA 3rd ODI: कुलदीप के सामने साउथ अफ्रीका ने टेके घुटने, 99 रनों पर सिमट गई टीम

99 रन पर साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी सिमट गए

अफ्रीकी बल्लेबाजों ने आज के इस मुकाबले में भारत के सामने ज्यादा समय तक नहीं टिक पाए. इस मैच में अफ्रीकी बल्लेबाजो में क्लासेन ने 42 गेंदों में 34 रन बनाए है. वहीं पिछले मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले रीज़ा हेंड्रिक्स और एडन मारक्रम ने इस मुकाबले में निराश किया.

Kuldeep Yadav को टी20 वर्ल्ड कप में शामिल करने की उठी मांग

कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) की शानदार गेंदबाजी की वजह से सोशल मीडिया पर फैंस ने टी20 वर्ल्ड कप में जगह देने की मांग उठा दी है. अब देखना होगा की बीसीसीआई फैंस के इस मांग पर क्या एक्शन लेती है.

Reed More: IND vs SA 3rd ODI: 20 ओवर 73 रन 6 विकेट, भारतीय गेंदबाजो के सामने नहीं टिके अफ्रीकी धुरंधर