IND vs ZIM 3rd ODI: तीसरे वनडे से बाहर होंगे शिखर धवन, ये होगी आज की संभावित प्लेइंग इलेवन
IND vs ZIM 3rd ODI: तीसरे वनडे से बाहर होंगे शिखर धवन, ये होगी आज की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत और जिंबाब्वे (IND vs ZIM) के बीच चल रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी और तीसरा मुकाबला 22 अगस्त को खेला जाएगा जिसके लिए एक चौंकाने वाला फैसला किया गया है जिसके तहत टीम इंडिया के स्टार ओपनर शिखर धवन तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे. दरअसल उन्होंने दोनों ही वनडे मुकाबले में ओपनिंग करके टीम इंडिया के लिए काफी बड़ा स्कोर बनाया जिस वजह से टीम इंडिया को जिंबाब्वे को हराने में आसानी हुई और टीम इंडिया ने सीरीज (IND vs ZIM) पर 2-0 से कब्जा किया.
इस खिलाड़ी को मिलेगी जगह
भारत और जिंबाब्वे (IND vs ZIM) के बीच चल रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज के शुरुआती दोनों मुकाबले जीतकर टीम इंडिया ने 2-0 से सीरीज पर कब्जा कर लिया है जहां तीसरा मुकाबला जीतकर टीम इंडिया का लक्ष्य क्लीन स्वीप करने का है लेकिन शिखर धवन की गैरमौजूदगी में यह थोड़ा मुश्किल नजर आ रहा है क्योंकि केएल राहुल ने तीसरे वनडे की प्लेइंग इलेवन में एक बहुत बड़ा बदलाव किया है. ऐसा इसलिए क्योंकि ऋतुराज गायकवाड को अभी एक भी मैच नहीं खेलने का मौका मिला है. ऐसे में उन्हें तीसरे वनडे में मौका दिया जा सकता है.
केएल राहुल को मैदान पर बिताना होगा ज्यादा वक्त
टीम इंडिया के लिए कई बार ओपनिंग करने वाले केएल राहुल भारत और जिंबाब्वे (IND vs ZIM) के बीच में दूसरे वनडे मुकाबले में पूरी तरह फ्लॉप नजर आए जहां महीने बाद वापसी के बाद केएल राहुल के बल्ले से केवल 1 रन बने. ऐसे में यह माना जा रहा है कि एशिया कप से पहले राहुल को मैदान पर ज्यादा वक्त बिताते हुए अपने फॉर्म में वापसी करनी होगी. ऐसे में तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले में ऋतुराज गायकवाड और शुभ्मन गिल मंगल का आगाज कर सकते हैं जहां केएल राहुल नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकता है.
यह होगी प्लेइंग इलेवन
भारत और जिंबाब्वे (IND vs ZIM) के बीच होने वाले तीसरे वनडे मुकाबले के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है जहां ऋतुराज गायकवाड, शुभ्मन गिल, केएल राहुल, इशान किशन, संजू सैमसन, दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर नजर आ सकते हैं.
यह भी पढ़े- बीच मुकाबले में Ishan Kishan ने अक्षर पटेल को मारी गेंद, गुस्से में आग बबूला हुए खिलाड़ी