‘Team India को उसकी धरती पर हराना मुश्किल’ न्यूजीलैंड से सीरीज जितने पर पाकिस्तान का बयान
'Team India को उसकी धरती पर हराना मुश्किल' न्यूजीलैंड से सीरीज जितने पर पाकिस्तान का बयान
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के पूर्व चेयरमैन रमीज राजा ने न्यूजीलैंड को दूसरे वनडे में बुरी तरह रौंदने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) की तारीफ की है। भारत ने रायपुर में खेले गए इस मैच में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से शिकस्त दी। न्यूजीलैंड टीम 34.3 ओवर में 108 रन पर ढेर हो गई और भारत ने 20.1 ओवर में 2 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत ने यह मैच जीतने के साथ वनडे सीरीज में 2-0 के अजेय बढ़त बना ली है।
Team India की सीरीज जितने की अदा पर कायल रमीज राजा
बता दें कि टीम इंडिया (Team India) ने 2019 विश्व कप के बाद से घर में 19 में से 15 वनडे सीरीज अपने नाम की हैं। भारत ने न्यूजीलैंड के अलावा घर में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका जैसी टीमों से वनडे सीरीज जीती हैं। रमीज भारतीय टीम (Team India) के घरेलू मैदान पर सीरीज जीतने की अदा के कायल हो गए हैं। उन्होंने कहा है कि दूसरी टीमों को भी भारत से इस मामले में सीखना चाहिए।
भारत को भारत में हराना मुश्किल- Ramiz Raja
उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ”भारत को भारत में हराना मुश्किल है। यह पाकिस्तान समेत उपमहाद्वीप की अन्य टीमों के लिए भी सीखने वाली बात है। पाकिस्तान के पास पर्याप्त क्षमता है लेकिन नतीजों या सीरीज जीत के मामले में उसके घरेलू प्रदर्शन में टीम इंडिया की तरह निरंतरता नहीं है। यह वर्ल्ड कप ईयर में भारत के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।” भारत में इस साल वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन होना है। भारत ने साल की शुरुआत लगातार दो वनडे सीरीज (श्रीलंका-न्यूजीलैंड) जीतकर की है।
गौरतलब है कि पाकिस्तान को हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-2 से हार का मुंह देखना पड़ा था। वहीं, कीवी टीम के विरुद्ध टेस्ट सीरीज ड्रॉ पर छूटी थी। पाकिस्तान को इससे पहले इंग्लैंड के हाथों तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप झेलना पड़ा था।
यह भी पढ़ें- Steve Smith आईपीएल की टीमों को दिया करारा जबाब, नहीं खरीदने का अब होगा पछतावा