Dinesh Karthik की ये गलती बदल सकती थी मैच का फैसला, अक्षर पटेल ने बचा लिया
Dinesh Karthik की ये गलती बदल सकती थी मैच का फैसला, अक्षर पटेल ने बचा लिया
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे और आखिरी टी-20 मुकाबले में जब भारत की गेंदबाजी चल रही थी, उस वक्त दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) से एक बहुत बड़ी गलती हुई लेकिन भाग्य टीम इंडिया के साथ था जिस वजह से टीम इंडिया को इसका कोई नुकसान नहीं मिला. दरअसल इस मैच के दौरान जब क्रीज पर ग्लेन मैक्सवेल थे उस वक्त एक ऐसी घटना घटी जिस पर बहुत बड़ा बवाल भी हुआ था जहां अंपायर द्वारा आउट दिए जाने के फैसले से ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पूरी तरह से नाखुश नजर आए. वहीं दूसरी ओर भारतीय खेमे में खुशी की लहर थी.
Dinesh Karthik से हुई ये गलती
जब ऑस्ट्रेलियाई पारी का आठवां ओवर चल रहा था, उस वक्त युजवेंद्र चहल की चौथी गेंद पर स्क्वायर लेग की दिशा में ग्लेन मैक्सवेल ने शॉट खेलकर 2 रन लेने का प्रयास किया जहां अक्षर पटेल ने शानदार थ्रो करके विकेटकीपर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) की ओर गेंद फेंका मगर दिनेश कार्तिक गेंद पकड़ने के प्रयास में पहले ही विकेट पर लगी एक बेल अपने हाथों से गिरा चुके थे.
अक्षर पटेल की गेंद को वह नहीं पकड़ पाए लेकिन किस्मत अच्छी थी कि गेंद सीधे विकेट पर जा लगी जहां अंपायर भी इस बात को नहीं समझ पाए कि कार्तिक के हाथों विकेट की दोनों बेल्स गिराई गई थी या नहीं. जब थर्ड अंपायर के पास जब यह फैसला रेफर किया गया तो इसे आउट करार दिया गया और पाया गया कि दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) का हाथ लगने से एक बेल पहले गिर गई थी. मगर दूसरी बेल तब गिरी जब पटेल ने गेंद को थ्रो किया.
ICYMI – Rocket throw from the deep by @akshar2026⚡️
And then, a bit of luck on #TeamIndia‘s side…🤞
Watch how Maxwell got out.
Full video – https://t.co/3H42krD629 #INDvAUS pic.twitter.com/71YhhNjakw
— BCCI (@BCCI) September 25, 2022
नहीं हुई कोई बड़ी गलती
क्रिकेट में इस तरह की परिस्थितियों पर अलग-अलग नियम बनाए गए हैं. नियमों के अनुसार अगर रन आउट के दौरान एक बेल पहले गिर जाती है तो रन आउट के लिए दूसरी बेल गिरना अनिवार्य होता है. वहीं अगर दोनों ही बेल पहले गिर जाती है तो इसके साथ तीन में से कोई एक स्टंप जमीन से उखड़ना जरूरी हो जाता है जहां दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) का भाग्य उनके साथ रहा और उनसे कोई बड़ी चूक नहीं हुई.
यह भी पढ़ें- IND vs AUS: कभी गर्दन पकड़ा तो कभी किया किस, कार्तिक से ये कैसा प्यार जता रहे हैं रोहित
गेंदबाजों ने दिखाया जलवा
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए तीसरे टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया के गेंदबाजों का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा जहां कैमरून ग्रीन को छोड़कर कोई भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भारतीय गेंदबाज के सामने नहीं टिक पाया. ये सबसे बड़ी वजह रही जिस वजह से भारत ने इस सीरीज पर कब्जा किया जो टी-20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को एक अलग मजबूती प्रदान कर सकता है.
यह भी पढ़ें- IND vs AUS: भारत आकर हारा सीरीज, मगर दिल जीत लेगए आरोन फिंच