दिनेश कार्तिक ने किया टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन का दावा, बताई अच्छे ‘फिनिशर’ की क्वालिटी
दिनेश कार्तिक ने किया टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन का दावा, बताई अच्छे 'फिनिशर' की क्वालिटी
भारतीय बल्लेबाज दिनेश कार्तिक नें बताया की ‘कैसे एक अच्छा फिनिशर बना जाता है.’ मिडिल आर्डर के बल्लेबाज दिनेश कार्तिक का मानना है की, एक अच्छा फिनिशर आप तभी बन सकते हैं जब आप ‘मुकाबलों में दबाव को झेलने से लेकर परस्थितियों का आकलन करना जानते हो और थोड़े हीं गेंदों में अपने आप को ढालना.
दिनेश कार्तिक की तूफानी पारी
बीते शुक्रवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ 7 नंबर के लिए खेलते हुए दिनेश कार्तिक ने 115.79 की स्ट्राइक रेट से मात्र 19 गेंद में 4 चौके और 2 छक्के की मदद से कुल 41 रन की शानदार नाबाद पारी खेली. इस टी20 मुकाबलें में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाए. भारत को डिफेन्स करने उतरी विंडीज टीम 20 ओवर में 8 विकेट गवां कर सिर्फ 122 रन ही बना पाई. जिसके बाद से टी20 सीरीज के पहले मैच पर भारत ने कब्जा कर लिया.
टी20 वर्ल्ड कप में खेलने की है इच्छा
दिनेश कार्तिक की माने तो वो ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने इस साल के टी20 विश्व कप के दौरान भारतीय टीम के प्लेइंग 11 में रहने की इच्छा जताई है. वही दिनेश कार्तिक ने ये भी कहा की,
“जब आप मध्य क्रम में टीम के लिए खेलते हैं. तो आपको परिस्थितियों का आकलन करने और गेंद का आकलन करने के मामले में अपने पैरों पर बहुत अधिक ध्यान देना रहता है कि आप किस तरह के शॉट खेल सकते हैं.”
कार्तिक -आश्विन की बात-चित
बीसीसीआई ने अपने ऑफिसियल वेबसाइट पर एक विडियो शेयर किया जिसमें, रविचंद्रन आश्विन दिनेश कार्तिक का इंटरव्यू ले रहे हैं. उस दौरान कार्तिक ने कहा की,
“मैंने एक अच्छे फिनिशर की भूमिका निभाई, जहां टीम का रवींद्र जडेजा का विकेट गिरने के बाद कुल स्कोर 160-165 का था. उसके बाद स्कोर पर एक बड़ा अंतर देखा गया. उससे पहले एक ऐसा दौर था, जब हमें टीम में दबाव झेलना पड़ा और उसके बाद मैंने और अश्विन ने टीम के दबाव को कम किया और स्कोर 190 तक पहुंचाया.”
इस दौरान दिनेश कार्तिक ने इशारों में बताया की वो टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा बनाने के लिए कितने एक्साइट हैं. उन्होंने ये भी बताया की उनका आखरी लक्ष्य यहीं है की इस साल का टी20 विश्व कप भारत के नाम हो.
यह भी पढ़ें- सौरव गांगुली: भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी, दादा ने किया फिर से क्रिकेट खेलने का ऐलान