Dinesh Karthik 3 साल रहे टीम से बाहर, फिर 6 महीने में बदल दी पूरी कहानी

Dinesh Karthik

Dinesh Karthik 3 साल रहे टीम से बाहर, फिर 6 महीने में बदल दी पूरी कहानी

टीम इंडिया के स्टार फिनिशर माने जाने वाले दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने कुछ समय पहले ही बातचीत करते हुए यह बताया था कि वह इस साल के अंत में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेना चाहते हैं जिसके लिए वह पूरी तरह से मेहनत कर रहे हैं और उन्होंने यह भी बताया था कि वह टीम इंडिया को खिताब जीताना चाहते हैं. काफी वक्त हो गया है जब भारतीय टीम ने कोई बड़ा टूर्नामेंट नहीं जीता है जहां अब उन्होंने अपनी बात को पूरी तरीके से सही साबित किया.

3 साल तक रहे टीम से बाहर

दरअसल साल 2019 के वर्ल्ड कप में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने कुछ खास कमाल नहीं दिखाया था जिसके बाद उन्हें टीम इंडिया ने नजरअंदाज करना शुरू कर दिया और लगभग 3 साल तक यह सिलसिला जारी रहा. हालांकि इस दौरान वह घरेलू क्रिकेट खेलने के अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर की तरफ से आईपीएल खेलते रहे और यही उनके लिए एक अच्छी बात साबित हुई जिस वजह से उन्होंने अपनी लय को बरकरार रखा.

यह भी पढ़ें- Pakistan क्रिकेट टीम को टी-20 वर्ल्ड कप से पहले झटके पर झटके लग रहे हैं

शानदार तरफ से की वापसी

दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) के लिए आईपीएल 2022 उनकी किस्मत बदल देने वाली लीग मानी गई जहां आईपीएल 2022 में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 5.50 करोड रुपए में खरीदा था. आईपीएल 2022 में दिनेश कार्तिक ने अपनी बल्लेबाजी से खूब कमाल दिखाया और 16 मैचों में 330 रन बनाते हुए 10 बार नॉट आउट रहे. इतना ही नहीं बतौर फिनिशर उनकी महत्वपूर्ण छवि दिखी. यही वजह है कि इसके बाद लगातार उन्हें टीम इंडिया में मौके दिए गए.

यह भी पढ़ें- फ्लॉप Rishabh Pant कहीं बिगाड़ न दे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया का खेल

2007 के वर्ल्ड कप का भी हिस्सा रह चुके हैं कार्तिक

स्टार फिनिशिर माने जाने वाले दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) के लिए यह दूसरी बात होगा जब वह टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का हिस्सा होने जा रहे हैं. इससे पहले साल 2007 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में पहला विश्व कप भारत ने जीता था जिसमें दिनेश कार्तिक को शामिल किया गया था. 15 साल के बाद एक बार फिर से दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) टी-20 वर्ल्ड कप में दिखाई देने जा रहे हैं जिसको लेकर ये खिलाड़ी काफी खुश हैं.

यह भी पढ़ें- वर्ल्डकप जीतने के लिए England की टीम ने चली चाल, अपनाया ये हथकंडा