West Indies: टी 20 के एक मैच में 22 छक्के, 17 चौके, 266.23 की स्ट्राइक और अकेले बनाए 205 रन

West Indies

West Indies: टी 20 के एक मैच में 22 छक्के, 17 चौके, 266.23 की स्ट्राइक और अकेले बनाए 205 रन

वेस्ट इंडीज (West Indies) के हरफनमौला खिलाड़ी रखीम कॉर्नवाल (Rahkeem Cornwall) ने ‘अटलांटा ओपन’ नाम के एक अमेरिकी प्रतियोगिता में 77 गेंदों में 205 रनों की अविश्वसनीय पारी खेलकर गुरुवार को सुर्खियां बटोरीं. कॉर्नवाल, जो कैरेबियन प्रीमियर लीग में एक सलामी बल्लेबाज के रूप में अपनी बड़ी हिटिंग के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने टी20 दोहरे शतक बना कर अपनी एक अलग पहचान बना ली है.

West Indies के खिलाड़ी ने बनाया टी 20 में दोहरा शतक

मशहूर स्पोर्ट्स एनालिस्ट मोहनदास मेनन ने गुरुवार को रखीम कॉर्नवाल (Rahkeem Cornwall) द्वारा किए गए इस कारनामें के बारे में बताते हुए एक ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने बताया की “वेस्ट इंडियन रहकीम कॉर्नवाल ने अटलांटा ओपन (एक अमेरिकी टी 20 प्रतियोगिता) में अटलांटा फायर के लिए खेलते हुए मात्र 77 गेंदों में 266.23 की स्ट्राइक रेट के साथ 205 रन बनाकर नाबाद रहे. जिसमें में 22 छक्के और 17 चौके लगाए. इस मुकाबले में विजेता टीम के लिए 75,000 डॉलर की पुरस्कार राशि राखी गई थी.

देखे कॉर्नवाल के कुछ बड़े हिट्स के विडियो

माइनर लीग क्रिकेट ने भी गुरुवार को रखीम कॉर्नवाल (Rahkeem Cornwall) के कुछ बड़े हिट दिखाते हुए एक ट्वीट किया और फैंस से पूछा की उनका पूरी तरह से मनोरंजन हुआ.

यह भी पढ़ें- ‘BCCI ने Sanju Samson का चयन नहीं कर ठीक किया’, 86 रन की पारी खेलकर भी जीत नहीं दिला पाने पर भड़के फैंस

Rahkeem Cornwall ने बताया अपने सफलता का राज

रखीम कॉर्नवाल (Rahkeem Cornwall)ने हाल ही में कहा था कि वो मानते हैं कि उनका छक्का लगाना स्वाभाविक है, क्योंकि वो 360 डिग्री खिलाड़ी हैं. वेस्टइंडीज के इस हरफनमौला खिलाड़ी ने यह भी कहा कि आत्मविश्वास उनकी सफलता की कुंजी है. कॉर्नवाल ने कहा “वास्तव में मैंने कोई रेंज हिटिंग नहीं की है और मुझे लगता है कि मेरा छक्का लगाना स्वाभाविक है. क्योंकि मैं 360 डिग्री का खिलाड़ी हूं. इसलिए, मैं सिर्फ शॉट सिलेक्शन पर ध्यान देता हूं, इसके लिए मैं गेंद को मेरे क्षेत्र में आने तक इंतजार करता हूं.”

“एक खिलाड़ी के रूप में जब आप मैदान पर होते हैं, और आपके हाथ विफलता लगाती है तो आप उस विफलता से वापस कैसे उभरते हैं. ये बहुत जरुरी होता है. मैं एक दिन में 11 छक्के लगा सकता हूं, लेकिन दूसरे दिन, मुझे ऐसा मौका मिल सकता है ये जरुरी नहीं. इसलिए आपको एक खिलाड़ी के रूप में खुद के स्किल्स पर भरोसा करना होगा.

यह भी पढ़ें- वर्ल्ड कप भूल जाओ Team India, आधे वक्त मैच से गायब तो कभी चोटिल हो रहे खिलाड़ी