world championship athletics 2022 भारत के ट्रिपल जंपर Eldhose Paul ने रचा इतिहास
भारत के पहले एथलीट एल्डोस पॉल (Eldhose paul) जिन्होंने वर्ल्ड एथलेक्टिक्स चैंपियनशिप 2022 (world championship athletics 2022) के ट्रिपल जंप फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है। इसके लिए उन्हें 16.68 मीटर की छलांग लगानी पड़ी। ग्रुप के क्वालिफिकशन में छठे स्थान और कुल 12 स्थान पर एल्डोस कॉल रहे। फाइनल 24 जुलाई यानी कि कल सुबह रविवार 6 दशमलव 50 से शुरू होगा.
Eldhose Paul ने फाइनल में बने जगह
वीजा में दिक्कतों के कारण एल्डोस पॉल (Eldhose paul) को अमेरिका पहुंचने में थोड़ी देरी हुई थी। हालांकि अपने बेहतरीन प्रदर्शन से उन्होंने इन दिक्कतों की ओर लोगों का ध्यान नहीं जाने दिया। उन्होंने अपनी पारी में सबसे अच्छा प्रदर्शन (16.99मीटर) करके फाइनल में अपनी स्थान बनाई। अप्रैल में अपनी पारी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन उन्होंने फेडरेशन कप में किया था।
ये दो भारतीय हुए फाइनल से बाहर
वहीं भारत के 2 एथलीट्स प्रवीण चित्रवाल (Praveen Chithravel) और अब्दुल्ला अबूबाकर (Abdullah Abubakar) जिन्होंने फाइनल में अपनी जगह नहीं बना पाए। इन्होंने 16.49 मीटर और 16.45 मीटर तक का प्रयास किया था। ग्रुप ए में चित्रावल को आठवां स्थान और कुल 17 वा स्थान मिला जबकि ग्रुप बी में आबूबाकर को 10 वा और कुल 19 वा स्थान प्राप्त हुआ। फाइनल में उन्हीं 12 एथलीटों को जगह मिली जिन्होंने 17.05 मीटर पार की।
Neeraj Chopra और Rohit Yadav भी फाइनल में
ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) और रोहित यादव (Rohit Yadav) भी फाइनल में जगह बना चुके हैं। जैवलिन थ्रो के अपने पहले ही प्रयास में नीरज चोपड़ा ने 88.39 मीटर तक अपना भाला फेका, ये उनके कैरियर का तीसरा सर्वश्रेष्ठ थ्रो था. इस टूर्नामेंट इतिहास में इसी तरह नीरज चोपड़ा जैवलिन थ्रो के फाइनल में अपना स्थान पक्का करने वाले पहले भारतीय बने गए हैं। वहीं ग्रुप बी में 80.4 मीटर का थ्रो फेंकने वाले भारत के ही रोहित यादव हैं और अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत उन्होंने फाइनल में अपनी जगह बना ली है। कल सुबह 7.05 बजे फाइनल खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें- IND vs WI: वेस्टइंडीज का जीतना था तय, आखरी ओवर में इस गेंदबाज ने मुंह से छीनी जीत