Video: एअरपोर्ट पर Team India को विरोध में उतरे फैंस, सूर्यकुमार ने संजू की फोटो दिखाकर किया शांत
Video: एअरपोर्ट पर Team India को विरोध में उतरे फैंस, सूर्यकुमार ने संजू की फोटो दिखाकर किया शांत
साउथ अफ्रीका के साथ सीरीज खेलने के लिए जब टीम इंडिया (Team India) तिरुअनंतपुरम पहुंची तो वहां एक ऐसा नजारा देखने को मिला जिसकी टीम इंडिया के किसी भी खिलाड़ी ने उम्मीद नहीं की थी. दरअसल टीम इंडिया (Team India) के पहुंचते ही संजू सैमसन के लिए फैंस द्वारा नारेबाजी करनी शुरू कर दी गई. उसके बाद सूर्यकुमार यादव ने जो किया उसने फैंस का दिल जीत लिया.
Team India से नाराज दिखे फैंस
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबले के लिए जब टीम इंडिया तिरुअनंतपुरम पहुंच गई तब वहां फैंस पूरी तरह नाराज नजर आए जहां लगातार संजू सैमसन को टीम इंडिया से बाहर किए जाने पर उनके फैंस पूरी तरह भड़के हुए दिखे और विकेटकीपर संजू सैमसन के समर्थन में नारेबाजी करने लगे. जैसे ही भारतीय खिलाड़ी नजर आए उन्हें देखकर संजू संजू के नारे लगाए गए. आपको बता दें कि संजू सैमसन को ना ही तो एशिया कप, ऑस्ट्रेलिया सीरीज, और ना ही तो दक्षिण अफ्रीका सीरीज में मौका दिया गया. सबसे चौंकाने वाला फैसला तो तब आया जब संजू सैमसन को टी-20 वर्ल्ड कप से भी बाहर रखा गया.
यह भी पढ़ें- इन घातक खिलाड़ियों के बिना Team India कैसे जीतेगी साउथ अफ्रीका से सीरीज, पंड्या भी बाहर
Craze For this man is too.. Damnn….High… @IamSanjuSamson#SanjuSamson #INDvsAUS #INDvsSA pic.twitter.com/QWpiAD182q
— Jesvin George (@JesvinGeorgeK) September 26, 2022
सूर्यकुमार यादव का वीडियो वायरल
एक तरफ संजू सैमसन को टीम इंडिया (Team India) में शामिल न करने पर उनके फैंस नाराज थे. वहीं दूसरी ओर सूर्यकुमार यादव ने बस में बैठे हुए जो किया उससे फैंस पूरी तरह खुश हो गए. दरअसल सूर्य कुमार ने बाहर नारे लगा रहे फैंस को संजू सैमसन की फोटो बस के अंदर से दिखाई जो देखकर फैंस पूरी तरह गदगद हो गए जो वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें- IND vs AUS सीरीज हारकर भी ऑस्ट्रेलिया का ये खिलाड़ी बना टॉप स्कोरर, खूब बरसाए रन
Suryakumar Yadav Showing SanjuSamson’s Picture To fans😍 Indian cricket 🏏 Team have Reached Trivandrum Ahead Of 1st T20 Against SouthAfrica #IndianCricketTeam #INDvsSA #CricketTwitter #Cricket #SanjuSamson #INDvAUS #SuryakumarYadav #sky @CricCrazyJohns @rajasthanroyals pic.twitter.com/NUCyqjRSZ2
— Vaishnav Hareendran (@VaishnavHari11) September 26, 2022
वर्ल्ड कप की तैयारी हो चुकी है पूरी
अगले महीने से टीम इंडिया (Team India) को वर्ल्ड कप के लिए पूरी तरह तैयार हो जाना है जहां इससे पहले ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से सीरीज में हराकर टीम इंडिया (Team India) पूरी तरह मजबूत हो चुकी है जहां अब 28 सितंबर से साउथ अफ्रीका और भारत के बीच तीन मैचों की टी-20 और वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी जिसके बाद टीम इंडिया वर्ल्ड कप के लिए रवाना हो जाएगी.
यह भी पढ़ें- Dinesh Karthik की वजह से इन 3 विकेटकीपर के शुरू हुए बुरे दिन, टूटा वर्ल्डकप का सपना