VIDEO: 'हमारी भाभी कैसी हो..सारा भाभी जैसी हो' मैच के दौरान Shubman Gill को छेड़ते हुए फैंस ने लगाए नारे, तो देखने लायक था कोहली का रिएक्शन

VIDEO: ‘हमारी भाभी कैसी हो..सारा भाभी जैसी हो’ मैच के दौरान Shubman Gill को छेड़ते हुए फैंस ने लगाए नारे, तो देखने लायक था कोहली का रिएक्शन

Shubman Gill: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की रोमांचक वनडे सीरीज़ का तीसरा और अंतिम मुकाबला आज यानी 24 जनवरी को खेला गया. इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर दी. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शुभमन गिल (Shubman Gill) के शतकों की बदौलत टीम इंडिया ने 385 रन बनाये.

टीम ने मैच को 90 रन के जीत का जिसके बाद शुभमन गिल (Shubman Gill) को प्लेयर ऑफ़ दी सीरीज का भी अवार्ड मिला. इस मैच के दौरान इंदौर की जनता ने गिल को सारा का नाम लेकर काफी छेड़ा जिसमें कोहली ने भी जनता का पूरा योगदान दिया. उनकी यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.

लाइव मैच में सारा के नाम से छेड़ते दिखे दर्शक

टीम इंडिया के लिए शुभमन गिल (Shubman Gill) एक ऐसे युवा खिलाड़ी बन कर उभरे है जिन्होंने 6 मुकाबलों में 4 शतक ठोक दिए है. गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए इंदौर में तीसरे वनडे मुकाबले में शानदार शतक जड़ डाला. इसके बाद दूसरी पारी में रन का बचाव करते हुए गिल के साथ इंदौर की जनता बेहद मजाकिया हरकत करती नज़र आई.

यह भी पढ़ें- BCCI ने दिया मौका…, Hardik Pandya नहीं देंगे प्‍लेइंग-11 में मौका! इनको खिलाना पैर पर कुल्हारी मरना जैसा होगा

दरअसल मैच के बीच गिल जब बाउंड्री लाइन के करीब फ़ील्डिंग कर रहे थे तो दर्शकों ने सारा का नाम लेकर उन्हें छेड़ना शुरू कर दिया. दर्शक एक लय में नारे बाज़ी कर रहे थे. दर्शक जोर से कह रहे थे की हमारी भाभी कैसी हो, सारा भाभी जैसी हो.. इसके बाद बीच मैदान में ओवरों के बीच में विराट कोहली (Virat Kohli) भी दर्शकों को और तेज़ आवाज में चिल्लाने के लिए कहते हुए नज़र आये. उनकी यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.

वायरल वीडियो

Shubman Gill ने लगाया ताबड़तोड़ शतक

टॉस (IND vs NZ) जीतकर कीवी टीम ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया. भारतीय टीम के लिए पारी की शुरुआत करने आये रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शुभमन गिल (Shubman Gill) ने दोहरी शतकीय साझेदारी निभाई. रोहित ने 101 रन बनाये तो शुभमन ने 112 रन बनाये. इसके बाद मिडिल आर्डर ने कोई कमाल नहीं किया. हार्दिक पांड्या ने तेज़ अर्धशतक लगाकर टीम को 385 रन के बड़े स्कोर तक पहुँचाया.

386 रन के बड़े लक्ष्य के सामने कीवी टीम ने कड़ा सघर्ष दिखाया. सलामी बल्लेबाज़ डेवोन कॉनवे ने शानदार शतकीय पारी खेलते हुए 138. रन अपने नाम किये. उनके अलावा हेनरी निकोलस ने भी कुछ देर टिक कर बल्लेबाज़ी की लेकिन शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव सामने घुटने टेकते हुए 90 रन की हार अपने नाम की. तीसरे मुकाबले में जीत के साथ भारत ने सीरीज 3-0 से अपने नाम की.

यह भी पढ़ें- Suryakumar Yadav को ICC से मिला सबसे बड़ा अवार्ड, ‘मिस्टर 360 डिग्री’ नें यूं किया रिएक्ट कि जीत लिया फैंस का दिल