Jasprit Bumrah की वापसी से ये खिलाड़ी हुआ टीम से बाहर, फैंस का आया रिएक्शन
Jasprit Bumrah की वापसी से ये खिलाड़ी हुआ टीम से बाहर, फैंस का आया रिएक्शन
टी-20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के साथ सीरीज खेलनी है जिसके लिए टीम इंडिया में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की वापसी हो चुकी है क्योंकि वह पूरी तरह से फिट हो चुके हैं. आगामी सीरीज और टी-20 वर्ल्ड कप के लिए बुमराह का नाम भारतीय टीम के स्क्वाड लिस्ट में देख फैंस खुस हो गए हैं.
एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में जिस तरह जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की कमी खली इससे यह साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि वर्ल्ड कप में इस खिलाड़ी का होना टीम इंडिया के लिए कितना अहम है. ऐसे में बुमराह के आने से इस खिलाड़ी का पत्ता कट चूका है.
इस खिलाड़ी को दिखाया गया बहार का रास्ता
टीम इंडिया में बुमराह (Jasprit Bumrah) की वापसी के बाद आवेश खान को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. जिन्हें एशिया कप में गेंदबाजी करने का मौका दिया गया था लेकिन उन्होंने बिल्कुल भी वह प्रदर्शन नहीं किया जिसकी उम्मीद उनसे की गई थी. दरअसल इंग्लैंड दौरे के बाद से ही टीम इंडिया से जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) बाहर चल रहे थे. जो एशिया कप 2022 के लिए भी नहीं उपलब्ध हो पाए थे, जिसके चलते एशिया कप में भारतीय टीम गेंदबाजी में कमजोर नजर आई.
यह भी पढ़ें- T20 World Cup में पंत को देख भड़के लोग, उनकी जगह इसे देखना चाहते फैंस
आवेश खान टीम में नहीं बना पाए अपना जगह
एशिया कप 2022 में टीम इंडिया के लिए आवेश खान सबसे बड़ी कमजोरी साबित हुए जहां आवेश खान का यह खराब प्रदर्शन अब उनके लिए टीम से बाहर होने की वजह बन गई है. वहीं अगर अन्य गेंदबाजों की बात करें तो अपने शानदार प्रदर्शन से भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह ने टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है. वही जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के साथ हर्षल पटेल फिट होकर टीम में वापसी कर ली है.
यह भी पढ़ें- T20 World Cup के लिए हुई टीम इंडिया की घोषणा, मोहम्मद शमी फिर गायब
खराब प्रदर्शन से किया निराश
टीम इंडिया के गेंदबाज आवेश खान के अगर टी-20 करियर की बात की जाए तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए अभी तक 15 टी-20 मैच खेलते हुए 13 विकेट हासिल किए है. एशिया कप में उन्हें दो मैच खेलने का मौका दिया गया जहां पाकिस्तान के खिलाफ 2 ओवर में उन्होंने 19 रन लुटाए और केवल एक विकेट हासिल की. वहीं हांगकांग के खिलाफ 4 ओवर में 53 रन खर्च करते हुए वह महंगे साबित हुए थे जिन्हें 1 विकेट हासिल हुई थी.
यह भी पढ़ें- Asia Cup के फाइनल में भारतीय जर्सी पहने फैंस को किया गया स्टेडियम से बाहर
You are missing your ex. I am missing Jasprit Bumrah. We are not the same bro.
— Sagar (@sagarcasm) September 4, 2022